जेपी अस्पताल: एक हजार में होगी इको और टीएमटी जांच, बीपीएल कार्ड धारकों की जांच होगी फ्री

Jaypee Hospital
X
Jaypee Hospital
जेपी अस्पताल राजधानी का चौथा सरकारी अस्पताल है, जहां ईको टीएमटी जांच की जा रही है। इसके अलावा यह सुविधा हमीदिया अस्पताल, एम्स भोपाल और बीएमएचआरसी में उपलाब्ध है।

(सचिन सिंह बैस) भोपाल। ह्रदय से संबंधित समस्याओं की पहचान के लिए ईको और टीएमटी (ट्रेड मिल टेस्ट) जांच जरूरी होती है। बीते माह यह सुविधा जेपी अस्पताल में शुरू की गई। अब तक सभी मरीजों को यह मुफ्त दी जा रही थी। क्योंकि इनके रेट तय नहीं हो सके थे। मंगलवार को प्रबंधन द्वारा दोनों जांच के रेट तय कर दिए गए हैं। जिसके तहत अब एक जांच के लिए पांच सौ रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं दोनों जांच के लिए एक हजार रुपए लगेंगे। राहत की बात यह है कि बीपीएल (बिलो पावर्टी लाइन) कार्ड धारकों के लिए यह जांचें मुफ्त रहेंगी।

चार अस्पतालों में यह सुविधा
जेपी अस्पताल राजधानी का चौथा सरकारी अस्पताल है, जहां ईको टीएमटी जांच की जा रही है। इसके अलावा यह सुविधा हमीदिया अस्पताल, एम्स भोपाल और बीएमएचआरसी में उपलाब्ध है। वहीं इन अस्पतालों में भी बीपीएल कार्ड धारकों को यह सुविधा मुफ्त दी जाती है। वहीं अन्य मरीजों के लिए सभी अस्पतालों के रेट अलग अलग हैं। बीएमएचआरसी में ईको के लिए 12 सौ और टीएमटी के लिए 440 रुपए का शुल्क देना पड़ता है। वहीं हमीदिया अस्पताल में इको 500 और टीएमटी सिर्फ 300 रुपए में की जा रही है।

जल्द हो सकेगी जांच
सरकारी अस्पतालों में इन जांच के लिए मरीजों को वेटिंग का सामना करना पड़ता था। जेपी में यह सुविधा शुरू होने से इसमें कमी आएगी। जिससे मरीजों की जल्द जांच हो सकेगी। ईको और टीएमटी दोनों जांच 15 मिनट में होती हैं। वहीं इन जांच से पहले और बाद की जरूरी प्रक्रिया को भी जोड़ा जाए तो एक व्यक्ति में तकरीबन 30 से 45 मिनट में टेस्ट पूरा होता है।
डॉ राकेश श्रीवास्तव, अधीक्षक, जेपी अस्पताल

ऐसे होती है जांच
टीएमटी मशीन में एक तरह की मूविंग बेल्ट लगी है। जिस पर चलते समय सांस फूलने, हार्ट ब्लॉकेज जैसी बीमारी का ईको के जरिए पता लगाया जाता है। यह कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट मशीन है। इससे हार्ट की नसों में रुकावट और दिल को सही तरह से खून मिलने का पता लग जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story