पहली बारिश में गिरा जबलपुर एयरपोर्ट का शेड, कार क्षतिग्रस्त: कांग्रेस ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल, 3 माह पहले हुआ उद्घाटन

Jabalpur Airport Shed Collapsed: जबलपुर में गुरुवार को हुई मामूली बारिश में डुमना एयरपोर्ट का शेड गिर गया, जिससे वहां खड़ी कार (एमपी20 जेड सी 5496) क्षतिग्रस्त हो गई। कांग्रेस ने निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने भी जांच के निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी भी हादसे को गंभीरता से लिया है।
अभी 10 मार्च 2024 को 500 करोड़ रुपये की लागत और मोदी जी की गारंटी से बने नए नवेले डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग जबलपुर का रूफ टॉप मात्र 3 महीने में गिर गया है,खड़ी कार चकनाचूर हो गयी,गनीमत ये रही कि उस वक्त कोई नीचे नहीं था, वरना किसी की जान भी जा सकती थी,
यह साफ तौर से… pic.twitter.com/ARaBsEzox7
— Lakhan Ghanghoria (@Lakhan_JBP) June 27, 2024
हादसा गुरुवार सुबह 11.30 बजे का है। डुमना एयरपोर्ट का यह हिस्सा 3 महीने पहले बना है, लेकिन मामूली बारिश में झज्जा गिरने से गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने घटना का वीडियो शेयर कर X पर लिखा है कि 10 मार्च 2024 को 500 करोड़ की लागत और मोदी की गारंटी से बने नए टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप मात्र 3 महीने में गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई नीचे नहीं था, वरना जान जा सकती थी। साफ तौर से भ्रष्टाचार का मामला है।
डुमना एयरपोर्ट के विस्तार में सरकार ने 450 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कार जिस जगह खड़ी थी। वहां पर शेड (केनोपी टेंट) लगा है। बारिश का पानी भर जाने से टेंट का हिस्सा कार पर आर गिरा। जिससे कार का शीशा टूट गया और वह चपक गई।
एयरपोर्ट अथॉरिटी कर रही जांच
डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडेय ने जांच के निर्देश दिए हैं। बताया कि घटना जिस बिल्डिंग में हुई है, वह हाल ही में बनी है। जांच में में पता करेंगे टेक्निकल फॉल्ट कहां है। प्रोजेक्ट इंचार्ज से बात कर रहे हैं।
लोक निर्माण मंत्री ने दिए निर्देश
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा, हादसे की जानकारी मिली है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो। इसके लिए भी अफसरों को बोला है।
10 मार्च को लोकार्पण
डुमना एयरपोर्ट के विस्तारित बिल्डिंग का उद्घाटन 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली तौर पर किया था। इस दौरान उन्होंने जबलपुर सहित देश के 14 एयरपोर्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। डुमना एयरपोर्ट में कई मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल हुए थे।