इंदौर लोकायुक्त की कार्यवाई: सेंट्रल GST अफसर 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, सस्पेंड रजिस्ट्रेशन को बहाल करने के एवज में की थी डिमांड

GST Inspector Corruption
X
GST Inspector Corruption
इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने खंडवा से सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी मुकेश त्रिपाठी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है।

भोपाल, प्रशांत शुक्ला। इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने खंडवा से सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी मुकेश त्रिपाठी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। -सुप्रिटेंडेट ने मेडिकल फर्म के सस्पेंड रजिस्ट्रेशन को बहाल करने और दो फर्मो के रजिस्ट्रेशन के सुधार के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी।

पूरा मामला यह है कि इंदौर लोकायुक्त इकाई ने कार्यालय सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर तथा उत्पाद शुल्क प्रभाग खंडवा में पदस्स्थ सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी मेडिकल फर्म के सस्पेंड रजिस्ट्रेशन को बहाल करने और दो फर्मो के रजिस्ट्रेशन के सुधार के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। आवेदक राहुल बिरला निवासी सनावद जिला खरगोन के अनुसार वह वह रिटर्न एवं एकाउंटिंग का कार्य अपनी फर्म लक्ष्य एकाउंटिंग सॉल्यूशन सनावद में रहकर करते हैं।

सुपरिंटेंडेंट त्रिपाठी द्वारा एक मेडिकल फर्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया था जिसे रिबोक करना था। वहीं तीन फर्मों में पते तथा मोबाइल नंबर में अमेंडमेंट कराना था जिसके लिए उनके द्वारा 20, हजार रुपये की रिश्वत माँगी जा रही थी। इसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय के समक्ष की गई थी उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया बातचीत के दौरान सुपरिंटेंडेंट त्रिपाठी द्वारा आवेदक के दोनों कार्यों के एवज में 20, हजार रुपया की रिश्वत माँगा जाना पाया गया । शुक्रवार के दिन आरोपी सुपरिंटेंडेंट प्रभाग खंडवा को 20, हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके आफिस में रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। लोकायुक्त अधिकारियों ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नगर परिषद का बाबू 6500 की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया
लोकायुक्त रीवा संभाग की टीम ने नगर परिषद के बाबू को 6500 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बाबू ने लंबित बिलो का भुगतान सीएमओ से करवाने के एवज में रिश्वत राशि की डिमांड की थी। पूरा मामला यह है कि अभिमन्यू सिंह ग्राम चंदेनिया चुरहट सीधी के रहने वाले है और नगर परिषद में ठेकेदारी का काम करते है।

उन्होने शुक्रवार के दिन लोकायुक्त रीवा एसपी से शिकायत की थी कि नगर परिषद का बाबू विष्णुराम शर्मा ने शिकायतकर्ता से उसके द्वारा किए गए कार्य के बिलों के भुगतान सीएमओ से कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने शिकायत का सत्यापन कराया और बाबू को पकड़ने के लिए टीम गठित की। शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय चुरहट में ट्रैप दल ने ठेकेदार से 6500 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से रिश्वत की राशि जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम को मामला दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story