Income Tax की बड़ी कार्रवाई: 'हर-हर नर्मदे' गाड़ी से पहुंचे IT अफसर; मंगलम फूड्स और देवीलाल ज्वैलर्स पर मारा छापा

Income Tax Raid
X
Income Tax Raid
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में इनकम टैक्स (IT) ने बड़ी कार्रवाई की है। IT के अधिकारियों ने बुधवार (29 जनवरी) को पिपरिया के मंगलम फूड्स और देवीलाल ज्वैलर्स के शोरूम में छापा मारा।

Income Tax Raid: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में आयकर विभाग (IT) ने बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स के अधिकारी बुधवार (29 जनवरी) को नर्मदा परिक्रमा के स्टीकर लगी गाड़ियों से पिपरिया पहुंचे। दोपहर 12 बजे मंगलम फूड्स और देवीलाल श्यामसुंदर सोनी ज्वैलर्स के शोरूम में छापा मारा। दोनों शोरूम में हुई कार्रवाई से सराफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। 6 गाड़ियों से पहुंची IT टीम शोरूम के अंदर जांच-पड़ताल कर रही है। दुकान के बाहर पुलिस जवान बैठे हैं। कार्रवाई में क्या-कुछ मिला? पूरी जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

5 माह पहले हुई थी छापेमार कार्रवाई
बता दें कि भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में करोड़ों का घोटाला हुआ था। RGPV के अकाउंट से 19.48 से ज्यादा रकम ट्रांसफर करने नोटशीट में गलत तथ्यों को लिखा था। घोटाले में सोहागपुर के दलित संघ, कुछ व्यापारी और बैंक कर्मियों के नाम जुड़े थे। इस मामले में 2 सितंबर को ED ने पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल (मंगलम फूड्स) के कार्यालय, फैक्ट्री, सिंह ट्रेडर्स बिल्डिंग मटेरियल समेत चार स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। अब बुधवार को इनकम टैक्स ने मंगलम फूड्स और देवीलाल ज्वैलर्स के शोरूम पर दबिश दी है।

2023 में 5 व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर हुई थी कार्रवाई
इनकम टैक्स ने तीन माह पहले टैक्स चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। मां नर्मदा के किनारे बने आलीशान नर्मदा रिवर व्यू रिजॉर्ट छापा मारा था। 7 सदस्यीय IT टीम ने रिजॉर्ट के मैनेजर और कर्मचारियों के मोबाइल बंद करवाकर कार्रवाई की थी। इससे पहले मई 2023 में IT ने इटारसी में 5 बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। 50 गाड़ियों से 200 इनकम टैक्स के अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में गोठी ज्वेलर्स, एलकेजी ज्वेलर्स, नीलम मिष्ठान केंद्र, एक्सप्रेस 11 और एक कॉलोनाइजर के कई ठिकानों पर छापा मारा था।

इसे भी पढ़ें: MP में ED की बड़ी कार्रवाई: गायत्री पनीर फैक्ट्री में छापा, भोपाल, सीहोर और मुरैना के ठिकानों पर सर्चिंग

ED ने पनीर फैक्ट्री में दी दबिश
इधर निदेशालय (ED) भी लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। बुधवार (29 जनवरी) को ED ने जय श्री गायत्री फूड फैक्ट्री के भोपाल, मुरैना और सीहोर के ठिकानोंपर छापा मारा है। ED टीम के साथ CRPF और पुलिस के जवान भी थे। अफसर दस्तावेज चेक कर रहे हैं। फैक्ट्री मालिक के आवास पर भी ईडी ने कार्रवाई की है। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि छापेमारी किस कारण से की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story