शादी में नहीं बजेगा DJ: महिलाओं के डांस पर लगाया प्रतिबंध; जानें गुर्जर समाज ने क्यों लिया ऐसा फैसला? 

Bhuana Prantiya Gurjar Sabha Harda
X
शादी में नहीं बजेगा DJ, महिलाओं के डांस पर लगाया प्रतिबंध; जानें गुर्जर समाज ने लिया ऐसा फैसला?
Gurjar Samaj Harda: मध्य प्रदेश में हरदा जिले के गुर्जर समाज ने शादी में डीेजे बजाने और महिलाओं का सड़क पर डांस प्रतिबंधित कर दिया है।

Gurjar Samaj Harda : शादी समारोह में डीजे और डांस न हो तो रौनक फीकी पड़ जाती है, लेकिन गुर्जर समाज ने इस पर सख्ती से पाबंदी लगा दी है। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हुई गुर्जर सभा की प्रांतीय कार्यकारिणी में स्पष्ट किया गया कि शादी समारोह में डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंध है।

नियम तोड़ने वालों को 11 हजार जुर्माना चुकाना होगा। अथवा 6 महीने के लिए सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। डीजे और डांस के अलावा अन्य प्रतिबंध लगाए गए हैं।

जुर्माना न चुकाने पर समाजिक बहिष्कार
भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा ने यह फैसला समाजिक अनुशासन बनाए रखने के लिए लिया है। कोई व्यक्ति डीजे बजाता है और जुर्माना नहीं चुकाता तो छह महीने तक उसे समाजिक कार्यक्रमों में एंट्री नहीं मिलेगी। इस दौरान समाज के लोग न तो उसके यहां किसी कार्यक्रम में जाएंगे और न ही अपने यहां आमंत्रित करेंगे।

घर में डांस कर सकेंगी महिलाएं
भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा ने महिलाओं के सड़क पर डांस करने पर रोक लगाया है। कहा, महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। घर और कवर्ड परिसर में डांस करने पर पाबंदी नहीं है।

शराब सेवन पर प्रतिबंध
गुर्जर समाज ने शादी-विवाह के शुभ अवसर पर शराब सेवन भी प्रतिबंधित किया है। जुर्माने के रूप में एकत्र राशि को बच्चों की शिक्षा में खर्च करने का ऐलान किया है। भुआणा प्रांतीय गुर्जर की कार्यकारणी बैठक में यह निर्णय सभी सदस्यों की सहमति से लिया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को गया है।

यह भी पढ़ें: हरदा की गीता पांडे ने 900 अज्ञात लाश के टुकड़ों का किया अंतिम संस्कार, 30 सालों से कर रहीं समाजसेवा

पदाधिकारियों ने को दिलाई शपथ
भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की पहली कार्यकारिणी बैठक हरदा के गुर्जर मंगल भवन में हुई। अध्यक्ष हरगोविंद मोकाती की मौजूदगी में डॉ. रामकृष्ण दुगाया सहित अन्य पदाधिकारियों को समाजहित में निर्णय लेने की शपथ दिलाई गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story