Gwalior News: माता-पिता के सर पर कट्टा अड़ाकर बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म; गिड़गिरने के बाद भी आरोपियों ने लड़की को नहीं छोड़ा

gangrape
X
सांकेतिक चित्र
Gwalior News: ग्वालियर में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बुधवार यानी आज FIR दर्ज की गई। बात दें कि तीन आरोपियों ने बारी-बारी लड़की की मां और पिता के सिर पर कट्‌टा अड़ाकर उनके सामने ही बेटी के साथ रेप किया था।

Gwalior News: ग्वालियर में सोमवार देर रात 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। तीन आरोपियों ने बारी-बारी लड़की की मां और पिता के सिर पर कट्‌टा अड़ाकर उनके सामने ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेबस माता-पिता गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपियों ने लड़की को नहीं छोड़ा। घटना भंवरपुरा थाना इलाके में एक गांव की है। जिस पर बुधवार यानी आज FIR दर्ज की गई।

तीन बदमाशो ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म
परिवार मूल रूप से शिवपुरी जिले का रहने वाला है। डेढ़ महीने पहले भंवरपुरा इलाके के एक गांव में शिफ्ट हुआ है। परिवार में बेटी के अलावा दो बेटे हैं। परिजन के मुताबिक सोमवार देर रात 1 बजे लड़की अपने 10 साल के भाई को टॉयलेट कराने के लिए घर के बाहर बने बाथरूम ले जा रही थी। इसी बीच तीन बदमाश आए और दोनों भाई-बहन को पकड़ लिया।
बच्चों के शोर मचाने पर माता-पिता भी बाहर निकल आए। उन्होंने देखा कि दो बदमाश उनकी बेटी को पकड़कर खड़े थे। उनका साथी बेटे की गर्दन पकड़े था। वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। लड़की को घर के अंदर खींच ले गए।

पड़ोसी आए तो धमकाते हुए भाग निकले
एक बदमाश लड़की के माता-पिता पर कट्टा ताने रहा। इसके बाद दो बदमाशों ने दुष्कर्म किया। उनके बाद तीसरा बदमाश कमरे में घुसा, इतने में आवाज सुनकर पड़ोस के लोग आ गए। लोगों को आता देख आरोपी कट्‌टा लहराते हुए भाग निकले।

दहशत में पूरा परिवार
पीड़ित परिवार बीती रात दहशत में रहा। परिजन एक-दूसरे से लगकर रोते रहे। सुबह जब अन्य पड़ोसियों को घटना का पता चला तो उन्होंने हिम्मत दी। इसके बाद पीड़ित गांव में पुलिस चौकी पहुंचे, फिर थाने पहुंचकर शिकायत की। एएसपी गजेंद्र वर्धमान सिंह का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story