ग्वालियर व्यापार मेला: कार-बाइक पर भारी छूट, 2 दिन में बिक गए 900 से अधिक वाहन; ऐसे मिलेगा फायदा  

Gwalior Car mela 2025
X
ग्वालियर व्यापार मेला: MP में खरीदें सबसे सस्ती कारें, रोड टैक्स पर 50% तक की छूट
Gwalior Car mela 2025: मध्यप्रदेश के ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन (गाड़ी) खरीदना काफी किफायती साबित हो रहा है। एमपी सरकार यहां रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट दे रही है।

Gwalior Car mela 2025: मध्यप्रदेश के ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन (गाड़ी) खरीदना काफी किफायती साबित हो रहा है। एमपी सरकार यहां रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट दे रही है। यह छूट सभी प्रकार के वाहनों में मिल रही है। कार खरीदने में 30 से 1 लाख तक की बचत हो रही है। यही कारण है कि पिछले 2 दिन में 900 से अधिक वाहन बिक गए। ग्वालियर के बाद उज्जैन व्यापार मेले में भी इसकी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

ग्वालियर व्यापार मेले में कितनी छूट
ग्वालियर मेले में रोड टैक्स में छूट के बाद दो दिन में 900 से अधिक वाहन बिक गए। इनमें से 626 फोरव्हीलर और करीब 150 दो पहिया वाहन शामिल हैं। 18.19 लाख की कार में 1.08 लाख तक की बचत हो रही है।

वाहन में छूट के लिए जरूरी शर्त
वाहन खरीदारों को परेशानी न हो, इसके लिए ग्वालियर व्यापार मेले में ही आरटीओ कर्मचारियों को बैठाया गया है। जो मेले में ही वाहन खरीदने वालों को टैक्स छूट दे रहे हैं। छूट के लिए एक जरूरी शर्त यह है कि वाहन खरीदार को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। अन्य स्टेट के लोगों को छूट नहीं मिलेगी।

ग्वालियर कार मेले में 39 डीलर
आरटीओ विक्रम सिंह कंग ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को शादी का शुभ मु़हूर्त है। इसलिए वाहनों की डिमांड ज्यादा है। अब तक 39 ऑटोमोबाइल डीलर को ट्रेड लाइसेंस जारी किए गए हैं। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story