Guru Ravidas Jayanti 2025: संत रविदास जयंती समारोह में बोले राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, कहा- संत शिरोमणि ने भक्ति के साथ कर्मवाद का संदेश दिया

Guru Ravidas Jayanti 2025
X
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल
Guru Ravidas Jayanti 2025: महान संत रविदास जी की जयंती मनाई गई है। इस उपलक्ष्य पर भोपाल स्थित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Guru Ravidas Jayanti 2025: महान संत रविदास जी की जयंती मनाई गई है। इस उपलक्ष्य पर भोपाल स्थित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘काम ही हमारी पहचान बने’ ऐसा था संत रविदासजी का चिंतन। यह कहना है, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल का, जो ग्‍लोबल स्किल्‍स पार्क में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित संत शिरोमणि रविदासजी की जंयती के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मंत्री ने परिसर में स्थापित संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में छात्रावास का उद्घाटन हुआ, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय सुविधा प्राप्त होगी।

छात्राओं को सशक्त बनने की प्रेरणा
संस्थान ने महिला सशक्तिकरण के लिए अपने प्रयासों को गति देते हुए यूएनवुमन, उद्यम केयर और यूनिसेफ जैसी संस्थाओं के सहयोग से आमंत्रित 350 बालिकाओं के लिए एक विशेष कंप्यूटर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। संस्थान की इस पहल का उद्देश्य बेटियों की डिजिटल जागरूकता और सतर्कता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में महिला एथलीट आशा मालवीया को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने संघर्षों और उपलब्धियों को साझा करते हुए महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने युवाओं, विशेष रूप से छात्राओं को सशक्त बनने की प्रेरणा दी।

ये रहे उपस्थित
बता दें, संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो युवाओं को नवीनतम तकनीकों और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह आयोजन संत रविदास जी के सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा पर दिए गए संदेशों को आत्मसात करने का एक प्रयास है। आयोजन के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति भी दी गयी, जिसमें संत रविदास जी के जीवन, विचारों और उनके समाज सुधारक योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गिरीश शर्मा द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। इस दौरान सीनियर डायरेक्टर – शमीम उद्दीन, वित्त निदेशक रोमा बाजपेयी, निदेशक (व्यावसायिक विकास) जी. एन. अग्रवाल, निदेशक, बाह्य संबंध नीरज सहाय, निदेशक, प्रशासन भी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story