ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: वीआईपी के फुटपाथ पर रेड प्लॉस्टर, खोदकर उखाड़ी कनेक्टिंग सड़कें; 10 फरवरी तक सजकर तैयार हो जाएगा भोपाल

VIP footpath
X
VIP footpath
समिट में देशभर के 20 हजार उद्योग प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा एक हजार विदेशी निवेशक आएंगे। जर्मनी, इंग्लैंड और जापान जैसे देश पार्टनर होंगे।

वाहिद खान, भोपाल। राजधानी में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। दस फरवरी तक काम पूरे कर लिए जाएंगे। वर्तमान में वीआईपी रोड के फुटपाथ पर रेड प्लॉस्टर किया जा रहा है। इसके साथ वीआईपी सड़क से जुड़ी कनेक्टिंग सड़कों को भी उखाड़कर नया बनाया जा रहा है। दीवारों पर चित्र बनाने के साथ रैलिंग पर भी पेंट किया जा रहा है। इधर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी कर अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके तहत एयरपोर्ट से लेकर पार्किंग में तक अफसरों को तैनात किया गया है। मेहमानों के लिए किए गए इंतजामों के लिए भी अफसरों को लगाया गया है।

राजधानी में दो दिन चलने वाली समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति अडाणी, अंबानी सहित देश विदेश के बीस हजार लोग शामिल होंगे। जिनके ठहरने का इंतजाम किया गया है। शहर की सभी वीआईपी होटलों को रिजर्व किया गया है, जिससे मेहमानों को यहां ठहराया जा सके। बुधवार को संभाग कमिश्नर संजीव सिंह सहित कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने समीक्षा बैठक रखी, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई।

कनेक्टिंग सड़कों का निर्माण
इस समिट को स्मार्ट रोड स्थित इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में आयोजित किया जा रहा है, जिसको लेकर एयरपोर्ट से लालघाटी, वीआईपी रोड, रेत घाट, पॉलेटेक्निक चौराहा, इसके साथ इन सड़कों से जुड़ी सड़कों को भी उखाड़कर नई सड़कें बनाई जा रही हैं।

जर्मनी, जापान के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
समिट में देशभर के 20 हजार उद्योग प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा एक हजार विदेशी निवेशक आएंगे। जर्मनी, इंग्लैंड और जापान जैसे देश पार्टनर होंगे। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी कंपनी को स्मार्ट रोड, अटल पथ, स्मार्ट पार्क का जिम्मा सौंपा गया है। यह दोनों सड़कें ऐसी हैं, जो सीधे समिट स्थल मानव संग्रहालय तक जाती हैं।

विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रही है। यह शहर और प्रदेश के लिए गौरव की बात है। नगर निगम, बीडीए, स्मार्ट सिटी, उद्योग केंद्र सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
कौशेलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story