पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की पत्नी का दिल्ली में निधन: उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार, बीजेपी ने स्थगित किया अभिनंदन समारोह

former union minister satyanarayan jatiya wife passes away
X
former union minister satyanarayan jatiya wife passes away
MP News: केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी कलावती जटिया का दिल्ली में निधन हो गया। काफी दिनों से वह बीमारी से जूझ रही थीं।

MP News: केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी का दिल्ली में निधन हो गया। उनकी धर्मपत्नी कलावती जटिया (73) दिल्ली में ही रहती थीं। काफी दिनों से वह बीमारी से जूझ रही थीं। जिसके बाद रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार(17 जून) उज्जैन में किया जाएगा। उनकी मृत्यु पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है।

नहीं होगा अभिनंदन समारोह
पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते बीजेपी ऑफिस में होने वाले केंद्रीय मंत्रियों के अभिनंदन समारोह में बदलाव हुआ। अब मंत्रियों का स्वागत नहीं होगा, सभी नेतागण भाजपा कार्यालय परिसर में लगी दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण ही करेंगे।

सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धाजली
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री @BJP_DrJatiya जी की धर्मपत्नी श्रीमती कलावती जटिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।।। ॐ शांति ।।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story