Bhopal News: भोपाल के इस स्कूल ने लगाई हैट्रिक, एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग में तीसरी बार टॉप-10 में शामिल हुआ

Model School bhopal
X
Model School bhopal
Bhopal News: भोपाल की मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल तीसरी बार एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुई। ऐसा करने वाला स्कूल एमपी का पहला स्कूल बन गया है।

भोपाल। एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग में भोपाल का टीटी नगर स्थित शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल तीसरी बार टॉप 10 में जगह बनाकर हैट्रिक लगाने वाला मध्यप्रदेश का पहला स्कूल बन गया है। मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल ने एजुकेशन वर्ल्ड की ओर से जारी सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में जगह बनाई है। इस वर्ष एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा जारी रैंकिंग में मॉडल स्कूल को सातवां स्थान मिला है।

उल्लेखनीय है कि एजुकेशन वर्ल्ड शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक पोर्टल है, जो हर साल स्कूलों की रैंकिंग जारी करता है। यह रैंकिंग विद्यालय के पिछले परीक्षा परिणाम, सांस्कृतिक गतिविधियों, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की उपलब्धता एवं उनका आउटपुट, मेंटल-इमोशनल सेवाओं, खेल, अकादमिक गतिविधियों और अन्य आधारों पर की जाती है। इन सभी क्षेत्रों में उपलब्धि के आधार पर पूरे भारत से स्कूल चयनित कर उसके आधार पर निर्धारित मानकों से अंक दिए जाते हैं।

स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर मार्किंग की जाती है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल टीटी नगर, भोपाल लगातार 3 वर्ष से शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार करने में सफल रहा है। एजुकेशन वल्र्ड द्वारा नई दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 17 से 19 अक्टूबर 2024 तक किया गया। समारोह में विद्यालय की प्राचार्य रेखा शर्मा को शासकीय क्षेत्र में देश में सातवीं पायदान हासिल करने के लिए पुरस्कृत किया गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मॉडल स्कूल को श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड रैकिंग में स्थान मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मॉडल स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा, समस्त स्टाफ, शिक्षक, माध्यमिक शिक्षा मंडल और विद्यार्थियों को भी बधाई दी है।

सभी एक साथ मिलकर स्कूल के हित में कार्य करते हैं
एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग में हमारे स्कूल ने तीसरी बार स्थान बनाया है। यह हमारे वरिष्ठ अधिकारी, स्टाफ, अभिभावक और बच्चों की मेहनत का फल है। हमारे स्कूल में एक बहुत ही बेहतर सकारात्मक माहौल है। सभी एक साथ मिलकर स्कूल के हित में कार्य करते हैं। समय-समय पर अभिभावकों की भी भूमिका होती है। मेरे द्वारा प्रत्येक कक्षा का निरीक्षण किया जाता है। अभिभावकों और शिक्षकों के साथ होने वाली बैठकों में आने वाले सुझावों पर भी ध्यान दिया जाता है। नवाचार के लिए हम लगातार प्रयास करते हैं। नतीजन स्कूल का परिणाम भी बेहतर रहता है। मेरा मानना है कि जब हमारा स्कूल के प्रति विशेष लगाव होता है तो उसके अच्छे परिणाम आते हैं। हर शिक्षक को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। 
रेखा शर्मा, प्राचार्य, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, टीटी नगर

प्रत्येक बच्चे पर विशेष ध्यान 
स्कूल में प्रत्येक बच्चे पर विशेष ध्यान दिया जाता है। विद्यार्थी पढ़ाई या फिर स्पोर्ट हर गतिविधि में शामिल हो इस पर ध्यान देना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। स्कूल में एक बेहतर वातावरण तैयार करना शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ की जिम्मेदारी होती है, जिसका हमारे स्कूल में विशेष ध्यान दिया जाता है। नतीजन आज हमारा स्कूल टॉप 10 में शामिल है। इसके अलावा भी स्कूल की कई बड़ी उपलब्धियां हैं। अभिभावकों के साथ हम सभी मिलकर काम करते हैं। 
दीवान चंद्र मौली, स्पोर्ट एचओडी, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, टीटी नगर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story