धार में भीषण हादसा: शादी समारोह में जा रहे 4 युवकों की मौत; रतलाम और झाबुआ जिले के थे मृतक

Dhar Car Accident
X
धार में भीषण सड़क हादसा: शादी समारोह में जा रहे कार सवार 4 युवकों की मौत; सभी मृतक झाबुआ जिले के।
Dhar Car Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार (27 अप्रैल) की रात कार सवार 4 युवक हादसे के शिकार हो गए। वह झाबुआ से शादी में शामिल होने धार जा रहे लेकिन हाईवे पर खड़े वाहन से उनकी कार टकरा गई।

Dhar Car Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। धार के तिरला थाना क्षेत्र में बोधवाड़ा के पास तेज रफ्तार कार खड़े वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई। मृतक झाबुआ और रतलाम जिले के निवासी थे। वह शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट बहुत ही बीभत्स था। वाहन से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मृतकों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे में इनकी हुई मौत
सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रकाश भूरिया पिता नाथु भूरिया (35) निवासी रतलाम, राजा पिता कालू सिंह भूरिया (30) झाबुआ, राहुल पिता दयाराम भूरिया (23) फुलगांवडी और दिलीप पिता रमेश भूरिया (24) के रूप में की है।

जांच में जुटी तिरला पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तिरला थाना पुलिस मृतकों के शव कार से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। साथ ही प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

हाईवे पर अवैध पार्किंग
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाईवे पर अवैध पार्किंग के चलते आए दिन लोग सड़क हादसों के शिकार हो रहे हैं। पुलिस से कई बार शिकायत की गई, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story