CS अनुराग जैन का बड़ा एक्शन : ग्वालियर और सिंगरौली के SE को नोटिस, कई अधिकारी सस्पेंड

CS Anurag Jain action : मध्य प्रदेश में जन शिकायतों के निराकरण में देरी अफसरों को भारी पड़ने वाली है। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सीनियर अफसरों को नोटिस जारी कर। जबकि, कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने और वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव अनुराग जैन सोमवार को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मिली शिकायतों और उनके समाधान की समीक्षा कर रहे थे। इसमें सभी विभागों के एसीएस, पीएस और सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी भी वर्चुअली जुड़े। लापरवाही मिलने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकी
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सिंगरौली और ग्वालियर में विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री को नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबित की कार्रवाई करते हुए सीएमओ की वेतन वृद्धि राकने के निर्देश दिए हैं।
सीहोर-विदिशा के अफसरों को प्रोत्साहन
सीएम अनुराग जैन ने शिवपुरी, उमरिया, सिंगरौली, धार, नीमच, खरगोन, रतलाम, राजगढ़, पन्ना और ग्वालियर में शिकायतों के निराकरण में देरी पर नाराजगी जताई है। सीहोर और विदिशा जिले में बेहतर काम के लिए अफसरों को प्रोत्साहित किया।
झूठी रिपोर्ट लगाने वालों की खैर नहीं
सीएम अनुराग जैन ने शिकायतों का निराकरण करने की बजाय झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत कर शिकायतें क्लोज करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इन शिकायतों को लेकर SC नाराज
- पोर्टल में गलत एंट्री के चलते उमरिया के बहोरी सिंह को भूअधिकार पत्र के लिए एक साल इंतजार करना पड़ा। सीएस अनुराग जैन ने जांच के आदेश दिए हैं।
- धार जिले में विकलांगता प्रमाण-पत्र जारी न करने पर स्वास्थ्य विभाग के बाबू को निलंबित किया गया है।
- नीमच में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अफसरों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने और 15 दिन के अंदर लंबित भुगतान करने के आदेश दिए हैं।
- नल कनेक्शन में देरी को लेकर राजगढ़ के सीएमओ की वेतनवृद्धि रोकने और जुर्माना लगाने के आदेश दिए।
- पन्ना में धान का समर्थन मूल्य न मिलने पर सीएस ने कलेक्टर-एसपी पर नाराजगी जताई। कहा, 15 दिन में समस्या का निराकरण कराएं।
- खरगोन के पीएम किसान सम्मान निधि के भुगतान में देरी पर पटवारी को निलंबित किया गया है।
- रतलाम की प्रसव के बाद प्रोत्सान राशि न मिलने पर एएनएम के खिलाफ निलंबित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
