बालाघाट में 28 जवानों को आउट आफ टर्न प्रमोशन: CM मोहन यादव बोले-नक्सली आत्मसमर्पण करें तो नौकरी देगी सरकार

CM Mohan Yadav Balaghat Amarwara visit: मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार दोपहर बालाघाट पहुंचे। यहां पुलिस लाइन स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हाकफोर्स व जिला पुलिस के जांबाज सिपाहियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया। 1 जून को लांजी में हुए नक्सली हमले में इन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया था। बालाघाट के बाद CM मोहन यादव अमरवाड़ा विधानसभा में चुनावी सभाएं व वरिष्ठजन संवाद करेंगे।
"जवानों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम"
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट में आयोजित क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में पुलिस के वीर जवानों को "आउट ऑफ टर्न प्रमोशन" देकर सम्मानित किया।@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/WziY6Acu8k
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 29, 2024
CM मोहन यादव बोले-
- मुख्यमंत्री ने कहा, बालाघाट में 28 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। यह वीरता का सम्मान है। हमने नक्सलियों के आत्मसमर्पण की नीति भी बनाई है। इस दिशा में भी काम किया जा रहा है। यही कारण है कि नक्सल समस्या पर हमने कंट्रोल किया है। अब सर्वाधिक समस्याग्रस्त जिला अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।
- सीएम ने कहा, यदि कोई नक्सलवादी आत्मसमर्पण करता है तो हमारी सरकार उनके लिए सरकारी नौकरी, प्रोत्साहन राशि, गृह निर्माण व व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उनका जीवन बदलने का प्रयास करेगी
- बालाघाट जोन में फोर्स ने अपनी सक्रियता के बलबूते पर नक्सलवाद के बीज को उखाड़ फेंकने का काम किया है। प्रकृति ने बालाघाट को विशेष वरदान दिया है। यहां वन संपदा, भू-गर्भ संपदा के साथ अलौकिक वातावरण है।
मुठभेड़ में मार गिराए थे दो नक्सली
एएसपी देवेंद्र यादव ने बताया, मुख्यमंत्री मोहन यादव हाकफोर्स के 28 जवानों व पुलिस अफसरों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देंगे। 1 अप्रैल 2024 को लांजी के पितकोना केरझिरी जंगल में नक्सली मुठभेड़ में यह जवान बहादुरी दिखाते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया था।
#WATCH | Balaghat: On 'Out of Turn Promotion' program of police personnel, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "For fighting bravely against naxalites, soldiers and ex-soldiers have received promotion...I congratulate everyone and our forces are capable of fighting the enemies of… pic.twitter.com/mHwGPr5qin
— ANI (@ANI) June 29, 2024
खबर अपडेट हो रही है।