Chhatarpur: भीमकुंड में गिरे पर्यटक को चार दिन बाद भी नहीं तलाश पाईं SDRF की टीमें, आसपास के जिलों से बुलवाए एक्सपर्ट

Chhatarpur Bhimkund news: छतरपुर जिले में स्थित भीमकुंड का ऐतिहासिक और अति प्राचीन है। यह कुंड काफी गहरा भी है। छतरपुर के बाजना थाना प्रभारी मनोज गोयल ने बताया कि कानपुर के ऋजु चौरसिया (35) यहां घूमने के लिए आए थे। तभी वह भीमकुंड में डूब गए। तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

रिश्तेदारों संग आया था युवक, बाल-बाल बचा साला
ऋजु अन्य रिश्तेदारों के साथ भीमकुंड घूमने के लिए आया था। कानपुर, बांदा और अयोध्या से आए उसके रिश्तेदार खजुराहो आए थे। भीमकुंड के बारे में उन्हें बहुत जानकारी नहीं थी, लेकिन ऋजु के आग्रह पर वह सब भी बेमन से भीमकुण्ड पहुंचे, जहां ऋजु डूब गया। जबकि, उसका सगा साला डूबते-डूबते बचा है। परिजनों ने सूझबूझ से उसे बचा लिया।
#WATCH | Madhya Pradesh: Search & rescue operation underway for the past four days in Chhatarpur after a 35-year-old man drowned in Bhimkund. pic.twitter.com/MjvLmJojty
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 6, 2024 एनडीआरएफ टीम के प्लाटून कमांडर संजय गौड़ ने बताया कि, 2 जनवरी को भीमकुंड में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली थी। तभी से तलाशी अभियान जारी है। गहराई के कारण हमने गहरे गोताखोरों की मांग की, लेकिन गहराई अधिक होने क कारण अब तक सफलता नहीं मिली है।
#WATCH | Madhya Pradesh: SDRF Team Platoon Commander, Sanjay Gaur, says, "We received the information on January 2 that a person has drowned in Bhimkund. We reached here & started the search operation...We demanded for deep divers due to the depth of the water...We haven't had… https://t.co/d1DFtb2QsG pic.twitter.com/wspcETPE1B
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 6, 2024 