Mhow Stone Pelting: मध्य प्रदेश के महू में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद बवाल हो गया। रविवार (9 मार्च) को जीत का जश्न मनाने के लिए जुलूस निकाल रहे लोगों पर दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया। दो पक्षों में झड़प हो गई। लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। पेट्रोल बम फेंके। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज किया। आंसूगैस के गोले छोड़े। ढाई घंटे बाद हालात पर काबू पाया। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है।
महू में भारत की जीत के जुलूस के दौरान पथराव, दो पक्ष भिड़े, दुकान, मकान और गाड़ियों में आग लगाई देखें वीडियो.... pic.twitter.com/2tOBLiDAWC
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) March 10, 2025
सिलसिलेवार जानिए पूरी घटना
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया की जीत के बाद MP के महू (धार) में 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे।
मध्य प्रदेश के महू (इंदौर) में रविवार रात टीम इंडिया की जीत पर वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव करते यह कौन लोग हैं?@CMMadhyaPradesh @DGP_MP @INCMP pic.twitter.com/72CoegOxdL
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) March 10, 2025
जूलूस में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद के पास कुछ लोग आगे निकल गए। पीछे चल रहे पांच-छह लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बवाल हो गया।
इसे भी पढ़ें: Ind vs NZ: भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदा; 12 साल बाद जीता खिताब
पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर पाया काबू
दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। गुस्साए लोगों ने पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी में बाहर खड़ी 12 से ज्यादा बाइक में आग लगा दी। दो कार में तोड़फोड़ कर आग लगाई। हिंसा की सूचना मिलते के बाद 10 थानों के 300 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पत्ती बाजार और माणक चौक क्षेत्र में लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया।
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh | Stone pelting incident took place in Mhow; adequate security heightened in the area after several vehicles were torched and vandalised. The incident took place during the victory celebration of team India in #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/497n4Vw8ez
— ANI (@ANI) March 10, 2025
विवाद में किसी के घायल होने की सूचना नहीं
पुलिस ने पत्तीबाजार क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़े। ढाई घंटे बाद रात करीब 1 बजे स्थिति सामान्य हो सकी। रात डेढ़ बजे कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल महू पहुंचे। शहर में पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया। विवाद में फिलहाल किसी के गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने किसी के खिलाफ केस भी दर्ज नहीं किया है।
शहर काजी बोले-दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी
महू की घटना पर शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने कहा, पत्थरबाजी दोनों तरफ से हुई है, कोई दूध का धुला नहीं है। इस दौरान मुस्लिमों की दुकानें और गाड़ियां भी जलीं हैं। उन्होंने इसे प्रशासन की चूक बताते हुए कहा, मस्जिद के सामने से जुलूस प्रतिबंधित है, फिर भी ऐसा होने दिया। उन्हें शायद नहीं अंदाजा नहीं था कि भारत-न्यूज़ीलैंड मैच में भी ऐसी घटना हो सकती है। भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान तो अलर्ट रहता है। मैं शांति बहाली और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं।
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh | Asheesh Singh, District collector, says, "Peace has been established here; there is no problem anywhere. Therefore, through you, I appeal to everyone to keep patience. Do not pay attention to any kind of fake news, and strict action will be taken… https://t.co/6jMBk0F3rC pic.twitter.com/h7OkxnyJoq
— ANI (@ANI) March 10, 2025
उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि "यहां शांति स्थापित हो चुकी है। कहीं कोई समस्या नहीं है। इसलिए मैं आपके माध्यम से सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं। किसी भी तरह की फर्जी खबरों पर ध्यान न दें। सिंह ने कहा कि इस उपद्रव में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मामले मे में आगे की जांच जारी है।
#WATCH | Madhya Pradesh | Indore Rural SP Hitika Vasal says, "Tension occurred between the two sides here, and some incidents of violence have taken place. The incident took place after the victory of team India. The incident occurred over firecrackers. The situation is… https://t.co/6jMBk0F3rC pic.twitter.com/2bpr0Q8FvV
— ANI (@ANI) March 10, 2025
स्थिति अब नियंत्रण में है
इंदौर ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक हितिका वसल ने बताया कि जश्न मनाए जाने को लेकर इलाके में दो गुटों के बीच तनाव फैल गया। यहां हिंसा की कुछ घटना भी हुई। यह उपद्रव चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद हुआ। कुछ लोग पटाखे चलाए जाने का विरोध कर रहे थे। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लोग किसी तरह की फर्जी खबरों पर विश्वास न करें। शांति कायम करने के लिए यहां पुलिस बल की पर्याप्त मौजूदगी है। हम इलाके का गश्त कर रहे हैं।