Sheopur News: MP के श्योपुर में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत; 2 की तलाश जारी

Sheopur m Nav Palti
X
Sheopur m Nav Palti
MP के श्योपुर में बड़ा हादसा हुआ। यहां नाव पलटने से 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि रेस्क्यू टीम 2 लोगों की तलाश कर रही है।

श्योपुर। मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा हुआ। श्योपुर जिले में शनिवार दोपहर नाव पलटने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

3 लोगों ने तैरकर बचाई जान
घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां के सरोदा गांव के पास सीप नदी में 11 लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे। अचानक नाव पलट गई और सभी लोग पानी में डूबने लगे। इस बीच 3 लोग किसी तरह तैरकर किनारे पर आ गए। जबकि 2 बच्चों समेत 6 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। 6 लोगों के शव बरामद किए गए।

जानकारी के मुताबिक, अचानक से तेज आंधी आई और नदी के बीच में नाव पलट गई। दो व्यक्ति अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम 2 लोगों की तलाश कर रही है।

इनके शव मिले
1. परशुराम पुत्र सूरजमल (25)
2. आरती पुत्री कान्हाराम (16)
3. लाली पुत्री रामवतार (15)
4. भूपेंद्र पुत्र रामअवतार (4)
5. श्याम पुत्र परशुराम (10)
6. परवंता पत्नी परशुराम माली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story