BJP सांसद विवेक शेजवलकर का 'X' अकाउंट हैक: हैकर ने शेयर कर डाले अश्लील कंटेंट

Vivek Narayan Shejwalkar X Hack
X
सांसद विवेक शेजवलकर का 'X' अकाउंट हैक
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर का सोशल मीडिया अकाउंट 'X' हैकर ने हैक करके अश्लील कंटेंट शेयर कर दिया है। माना जा रहा है कि सऊदी अरब के किसी हैकर ने सांसद का ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है।

Vivek Narayan Shejwalkar X Hack: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर का सोशल मीडिया अकाउंट 'X' हैकर ने हैक करके अश्लील कंटेंट शेयर कर दिया है। माना जा रहा है कि सऊदी अरब के किसी हैकर ने सांसद का ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है।

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
सांसद ने इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। वहीं पुलिस अब जांच में जुट गई है और अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।

अश्लील कंटेंट किए शेयर
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सांसद का अकाउंट साऊदी अरब के किसी हैकर ने हैक किया है। जिसमें 28 जनवरी 2024 को हैक हुए अकाउंट पर हैकर ने शेखों की तस्वीरें व कई अश्लील मसाज करती लड़की का वीडियो अपलोड किए है। इसके अलावा डांस के अश्लील गाने भी शेयर किए गए हैं।

कई नेताओं के अकाउंट हो चुके है हैक
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो चुका है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story