Bhopal News in Brief, 11 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 11 February: भोपाल में मंगलवार (11 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 11 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 35 से ज्यादा इलाकों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। फॉर्च्यून कस्तूरी, सागर हाइट, दीपक सोसाइटी, रोहित नगर, द मार्क और आसपास क्षेत्र में सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी। कोरल वुड, भाभा कॉलेज, जाटखेड़ी, सागर पर्ल, ईडन पार्क, गोल्डन वैली और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। नोबेल अस्पताल, फॉर्च्यून डिवाइन, ओपल हाइट्स, क्रिस्टल ग्रीन, सेंटोजा और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लाइट नहीं रहेगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती
रिवेरा टाउन और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। 102 क्वार्टर, रीजनल कॉलेज, एनजी क्वार्टर, पोलेनेट और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। आदमपुर, छावनी, डोबरा, सैम कॉलेज, जेके रिसॉर्ट और आसपास क्षेत्र में दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। इंद्रप्रस्थ, सनसिटी, हज हाउस और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, विंडसर स्क्वायर, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट ऑर्केड, पैलेस ऑर्चर्ड, जानकी रेजीडेंसी, फॉर्च्यून एस्टेट, वेस्टर्न होटल और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

भारत भवन का 43वां वर्षगांठ समारोह 13 से
भारत भवन अपनी स्थापना के 43 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 13 से 20 फरवरी तक एक सप्ताह तक चलने वाले विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। यह समारोह कला और संस्कृति का एक अद्भुत संगम होगा, जिसमें संगीत, नृत्य, नाटक, कला प्रदर्शनियां और साहित्यिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ल ने बताया कि समारोह का उद्घाटन 13 फरवरी को शाम 6:35 बजे होगा। इस अवसर पर संगीता गोस्वामी और उनके साथी कलाकार 'सरस्वती गीतों' की प्रस्तुति देंगे। समारोह में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

जनजातीय साहित्य महोत्सव का भव्य आयोजन आज से
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय 11 और 12 फरवरी को जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस विशेष महोत्सव में देशभर से आदिवासी विद्वान, लेखक एवं शोधकर्ता भाग लेंगे और चार से अधिक सत्रों में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा करेंगे और अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मध्यप्रदेश सरकार के जनजाति कार्य, लोक परसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदीराहत एव पुनर्वास मंत्री विजय शाह 11 फरवरी को सुबह 10 बजे करेंगे। महोत्सव के प्रमुख आकर्षण जनजातीय संस्कृति के रंगों से सराबोर लोक नृत्य और गीतों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी।

महाकुंभ से टैंकर से लाया गंगाजल
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर जबरदस्त उत्साह है। भोपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे हैं। जो लोग नहीं जा पाए है उनके लिए सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने महाकुंभ से टैंकर में गंगा जल बुलाया है। इसका वितरण नरेला विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा। गंगा जल का टैंकर भोपाल पहुंचने पर स्थानीय रहवासियों ने पुष्पवर्षा कर मंत्रोच्चार के साथ स्वागत सत्कार किया। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा के रहवासियों के लिए ‘हर हर गंगे-हर घर गंगे’ पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगा जल हर घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाएगा। इसे बोतलों में पैक कर वितरित किया जाएगा।

भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर में 24 और 25 फरवरी को
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। भव्य आयोजन मानव संग्रहालय परिसर में होगा। समिट (जीआईएस) में यूके, जर्मनी और जापान ही नहीं, बल्कि अमेरिका और चीन जैसे 61 देशों के निवेशक व बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यूके, जर्मनी व जापान जाकर वहां के निवेशकों को न्यौता दे चुके हैं। अब अन्य देशों के प्रमुखों को न्यौता देने राज्य के आइएएस अधिकारियों का दल जाएगा। ज्यादातर को न्यौता भेजा जा रहा है।

बाबा रामदेव मंदिर का 14वां स्थापना दिवस समारोह आज से
बाबा रामदेव दरबार मंदिर, रुणिचा धाम सेवा समिति की ओर से कोलार की राजहर्ष कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के 14वें स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार से प्रारंभ होने वाले इस दो दिवसीय समारोह के दौरान जिंद बाबा का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। समारोह की शुरुआत मंगलवार सात बजे भजन-कीर्तन और सुंदरकांड से होगी, जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवता बाबा रामदेव की महिमा का गुणगान करते हुए भजन भी प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह के दूसरे दिन बुधवार को कन्या भोजन के उपरांत शाम पांच बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 11 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

पंचशील नगर रविदास मंदिर में आज विराजेगी प्रतिमा
संत रविदास जयंती 12 फरवरी को मनाई जाएगी। इस मौके पर समग्र अहिरवार समाज की ओर से दो दिवसीय जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। संत रविदास मंदिर पंचशील नगर में मंगलवार को नवीन प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर में प्रतिमा की स्थापना विधि विधान से मंगलवार को की जाएगी। बुधवार को पंचशील नगर से चल समारोह निकाला जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे।

भोपाल में इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन-आई पेंट 14 से
राजधानी भोपाल की रंगायन आर्ट गैलरी में 14 से 16 फरवरी तक इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन शो आई पेंट का आयोजन किया जा रहा हा। आर्ट फॉर कॉज की यह 50वीं इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन है। इस एग्जिबिशन को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक देखा जा सकता है। उद्घाटन 14 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे होगा। एग्जिबिशन में भोपाल के आर्टिस्ट फैजन मतीन, देवीलाल पाटीदार, हिमांशु जोशी, लवीना कुमार, प्रतीक्षा भावसार, जेहरा कागजी भी भाग लेंगे। इनके अलावा साउथ कोरिया, रोमानिया, यूएसए, स्कॉटलैंड, हॉंगकॉन्ग, अर्जेंटीना, ताइवान, सिंगापुर, पुर्तगाल, नीदरलैंड आदि जगहों के आर्टिस्ट की कलाएं प्रदर्शित की जाएंगी। 16 फरवरी को स्टूडेंट्स के लिए पेंटिंग कॉम्पटिशन भी होगा।

बीपीएल पोर्टल 14 फरवरी तक रहेगा बंद
समग्र और बीपीएल संबंधित काम करने हैं तो अभी निपटा लें। 14 फरवरी तक के लिए समग्र, बीपीएल, एपीआई, एसपीआर जैसी एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित एप्लीकेशंस पर काम नहीं होगा। नए सर्वर इंफ्रा एसडीसी 2.0 पर इस माइग्रेट किया जा रहा है। सात दिन इसकी प्रक्रिया चलेगी। बताया जा रह है कि नए सर्वर पर माइग्रेशन से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा। बेहतर सेवाएं मिलेगी। एमपीएसईडीसी के प्रबंधक संचालक आशीष वशिष्ठ ने कलेक्टर को इसके लिए पत्र लिखकर सूचित किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story