भोपाल: महिलाओं के साथ क्या करता था ससुर?, बुर्का पहनकर जासूसी करने पहुंचा दामाद तो हो गया बड़ा कांड

Bhopal Hindi News
X
Bhopal Hindi News
मध्यप्रदेश के भोपाल में बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करने पहुंचे दामाद को कड़ी सजा मिली। जूते देखकर ससुर पहचान गया और पड़ोसियों को बुलाकर जमकर पीटा।

Bhopal News : भोपाल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ससुर की जासूसी करना दामाद को महंगा पड़ गया। दामाद दो दोस्तों के साथ बुर्का पहनकर ससुर के घर पहुंचा। दामाद महिला की आवाज में ससुर से अश्लील बातें करने लगा। जूते देखकर ससुर को शक हुआ तो शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। लोग पहुंचे और तीनों युवकों की जमकर पिटाई की। घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अमराई निवासी राजेश सिंह (50) गोविंदपुरा की फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। 23 अक्टूबर को राजेश के घर में अज्ञात लोग मारपीट कर लूटपाट की नीयत से घुसे थे। तीनों बुर्का पहने हुए थे। बुर्का के नीचे जूता देखकर राजेश को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और तीनों की जमकर पिटाई की। 24 अक्टूबर को राजेश ने बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जांच में खुला बड़ा राज
शिकायत पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि राजेश के घर घुसने वाले तीन में से एक युवक उनका दामाद विशाल सिंह है। पुलिस ने बताया कि दामाद विशाल और ससुर राजेश में आपस में बनती नहीं हैं। दामाद विशाल को शक है कि ससुर का बाहरी महिलाओं से रिश्ता है। परिवार में दूसरी बेटी की शादी है। विशाल को संदेह कि बेटी की शादी के लिए रखी रकम को ससुर किसी अन्य महिला पर खर्च न कर दें। इसलिए ससुर की जासूसी करने दामाद बुर्के में ससुर के घर पहुंचा और पकड़ा गया।

केस दर्ज नहीं
बागसेवनिया टीआई अमित सोनी का कहना है कि 24 अक्टूबर को ससुर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है। युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story