भोपाल की सड़कों पर जानलेवा गड्ढे: नर्मदापुरम रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे लोग, घुटनों तक पानी, बंद हो जाते हैं वाहन 

Bhopal Smart City
X
Bhopal Smart City
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नर्मदापुरम रोड स्थित आरआरएल एंप्री ब्रिज के पास खतरनाक गड्ढा बन बन गया है। जिसमें बारिश का पानी भर जाने से लोग परेशान होते रहते हैं।

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश के बीच लोग गड्ढों से परेशान हैं। देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर भोपाल की सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे न सिर्फ आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

गड्ढे में घुटनों तक पानी
भोपाल में एक ऐसा ही गड्ढा नर्मदापुरम रोड स्थित आरआरएल एंप्री ब्रिज के पास बन गया है, जहां बारिश का पानी भर जाने से लोगों को दिनभर परेशान होना पड़ रहा है। जरा सी बारिश के बाद गड्ढे में घुटनों तक पानी भर जाता है। जिसके बाद वाहन निकालने में मुश्किल होती है। स्कूटी व छोटी कारें तो कई बार बीच में ही बंद हो जाते हैं। पैदल यात्रियों को भी परेशान होना पड़ता है।

मेट्रो ब्रिज में निर्माण से बढ़ा ट्रैफिक दबाव
नर्मदापुरम रोड पर मेट्रो ब्रिज का काम चल रहा है, इसलिए पुराने आईएसबीटी पर हबीबगंज स्टेशन कर तरफ आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे आरआरएल एंप्री ब्रिज के पास ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है, लेकिन गड्ढे के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ता है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story