​​​​​​​Bhopal News in Brief, 27 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें 

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 27 December: भोपाल में शुक्रवार (27 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 27 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live


ऑटोमोबाइल ओलंपियाड में दिखाया टैलेंट
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को दो दिवसीय नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड (एनएओ) के फाइनल राउंड का भव्य आगाज हुआ। ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) और सीबीएसई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ओलंपियाड में रोबोटिक्स, एआर-वीआर के जरिए वेल्डिंग सिम्यूलेशन और ऑटोमोबाइल संबंधी विषयों पर प्रेजेंटेशन कॉम्पिटिशन हुआ। छठी से 12वीं तक के 74 छात्रों ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।

11वें विज्ञान मेले का का शुभारंभ
भोपाल के जंबूरी मैदान में शुक्रवार (27 दिसंबर) को 11वें विज्ञान मेले का का शुभारंभ हुआ। विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सह संगठन सचिव प्रवीण रामदास ने कहा, विज्ञान और समाज के बीच सेतु निर्माण आवश्यक है और विज्ञान को व्यवहारिक जीवन के साथ सामंजस्य स्थापित कर कैसे आगे बढ़ सकते है इस बात को सभी वैज्ञानिक एवं अकादमिक संस्थानों को समझना चाहिए।

भोपाल के 30 क्षेत्रों में छह घंटे तक बिजली कटौती
राजधानी भोपाल के के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों व रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। बिजली कंपनी के अनुसार इन इलाकों में शुक्रवार को एक से छह घंटे की कटौती रहेगी। खजूरी गोअन, गुर्जर अपार्टमेंट, साई स्पर्श 2, पलक विहार और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। आनंदम, रीगल क्लैश, शिवलोक ग्रीन और आसपास के क्षेत्र में दोपहर 2 से दोपहर 3 बजे तक लाइन नहीं रहेगी।

इन इलाकों में भी गुल रहेगी बिजली
फ्रैक्चर अस्पताल, अरेरा कॉलोनी (ई2, ई4 व ई5) और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से सुबह 11 बजे, न्यू मीनल, मीनल (डी, ई व एफ सेक्टर) और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, कम्फर्ट हाईट, अलर्क, नयापुरा, करोंद और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शटडाउन किया गया है। इसी तरह कबीरा अपार्टमेंट, गांधी चौक, हंसा कॉम्प्लेक्स, मिलेटी गेट और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइन नहीं रहेगी। सर्वोधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम्स, गुड शेफर्ड, कावेरी कॉलोनी, जेके टाउन और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नया गेट
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 की ओर मेट्रो लाइन के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके चलते इस ओर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि प्लेटफॉर्म 6 स्टेशन बिल्डिंग के बाहर की सड़क से आवागमन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन बिल्डिंग से पार्सल कार्यालय की ओर एक नया प्रवेश और निकास द्वार बनाया है। इसके तहत होटल रेडसी की ओर से प्लेटफार्म नंबर 6 की साइड स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही पार्सल कार्यालय गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था रहेगी।

बीएमएचआरसी में शुरू हुई सिकल सेल एनीमिया ओपीडी
भोपाल के बीएमएचआरसी में सिकल सेल एनीमिया बीमारी के इलाज के लिए अलग ओपीडी शुरू की गई है। अब इस रोग से पीड़ित या संभावित मरीज मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग में परामर्श ले सकते हैं। यहां बीमारी से प्रभावित मरीजों और उनके परिवारों की काउंसलिंग की जाएगी। साथ ही दवा दी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर एडमिट भी किया जाएगा। अस्पताल में जल्द जेनेटिक एनलाइजर मशीन इंस्टॉल होने वाली है। इस मशीन से प्राप्त नतीजे के आधार पर मरीज का टारगेट थेरेपी के जरिए इलाज हो सकेगा।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 27 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

बिड़ला मंदिर में हनुमंत कथा और प्रवचन
भोपाल के युवा धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में भी नाम कमा रहे हैं। शहर के भेल अवधपुरी में रहने वाले दो भाई बहन शुक्रवार से लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में हनुमंत कथा और प्रवचन की प्रस्तुति देंगे। वर्तमान में दोनों ही पढ़ाई के साथ-साथ अनेक स्थानों पर कथा, प्रवचन भी करते हैं। शहर के लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में संगीतमय हनुमंत कथा और प्रवचन का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। इसमें हनुमंत कथा पं. कृष्णदास पाठक और प्रवचन हरेप्रिया शास्त्री करेंगी। कथा, प्रवचन रोजाना दोपहर 3 बजे से होंगे।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 को
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी। भोपाल में इसके लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं। छात्र नवोदय विद्यालय संगठन की आफिशियल वेबसाइड (cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdmitCard) से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की परीक्षाएं 9 जनवरी तक चलेंगी। भोपाल क्षेत्र में 18 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 238 पाठ्यक्रमों के 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स (सीसीएच) के 423 उम्मीदवार भी शामिल हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story