Bhopal News in Brief, 26 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 26 February: भोपाल में बुधवार (26 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 26 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल में आज निकलेगी शिव बारात
राजधानी भोपाल में शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाया जाएगा। शहर के मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। महाशिवरात्रि पर शहर में 50 से अधिक स्थानों पर शिव बारात निकाली जाएगी, साथ ही गुफा मंदिर, बिड़ला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मेले भी लगेंगे। भोपाल के समीप भोजेश्वर शिवालय में भी आस्था का सैलाब दिखाई देगा। भोजपुर में महाशिवरात्रि पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का मेला लगेगा और हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचेंगे।

आयकर विभाग भोपाल को मिला आइएसओ सर्टिफिकेट
भोपाल आयकर विभाग को 'लोक प्रशासन की कैटेगिरी में आइएसओ 9001:2015 सर्टिफिकेट दिया गया। यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला भारत का पहला प्रशासनिक आयकर कार्यालय बन गया है। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (मप्र-छग) पुरुषोत्तम त्रिपुरी ने यह सम्मान पाया है। जिसे यूनिवर्सल सर्टिफिकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ने दिया। इस अवसर पर त्रिपुरी ने कहा कि कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा कुशलतापूर्वक संपन्न किए गए कार्यों और उपलब्धियों के आधार पर यह सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सका है। इस अवसर पर आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) सतीश गोयल भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर गाइडलाइन का दो प्रतिशत देकर फ्री होल्ड कराएं संपत्ति
भोपाल विकास प्राधिकरण इस समय संपत्तियों को फ्री होल्ड करने अभियान चला रहा है। संबंधित क्षेत्र के कलेक्टर गाइडलाइन का दो फीसदी शुल्क जमा कर संपत्ति फ्री होल्ड कराई जा सकती है। आवासीय व्यवसायिक संपत्तियों के फ्री होल्ड करने के लिए प्राधिकरण की विभिन्न योजनाएं साकेत नगर, एमपी नगर, विद्या नगर, कटारा हिल्स, राजीव नगर, जमाल पूरा, इंद्रपुरी, अजंता कॉम्पेक्स, अंत्योदय नगर, अंजली कॉम्प्लेक्स अन्नपूर्णा सहित बीडीए की विभिन्न योजनाओं से जुड़े लोग इसका लाभ ले सकते हैं। यहां आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों को फ्री होल्ड कराया जा सकता है। व्यवसायिक संपत्तियों को फ्री होल्ड कराने तीन प्रतिशत शुल्क देना होगा।

अब जियोपोर्टल पर भोपाल, नाम- मोबाइल से होगी संपत्ति की पहचान
हमारा भोपाल अब जियोपोर्टल पर है। आपको किसी भी संपत्ति की जानकारी चाहिए तो संपत्तिमालिक के नाम, मोबाइल नंबर से उसे आसानी से पता किया जा सकता है। 44 लेयर में आपके सामने पूरी जानकारी होगी। अभी इसे और अपडेट किया जा रहा है। शहरी आवास एवं विकास विभाग के माध्यम से ये काम हुआ। संपत्ति खरीदारो के लिए भी यहां सुविधा है। जियोपोर्टलएमपीडॉटजीओवी पर भोपाल दर्ज करेंगे। संपत्ति मालिक का नाम या मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे तो यूनिक आइडी के साथ संपत्ति जियोग्राफीकली नजर आएगी। यदि ये वैध है तो इसपर ग्रीन डॉट रहेगा, अवैध है तो रेड डॉट नजर आएगा। यानि अब वैध अवैध की पहचान आसान।

बिजली चोरी की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत की चोरी रोकथाम और विद्युत के अवैध उपयोग को रोकने के लिए इनामी योजना चलाई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बिजली के अवैध उपयोग के संबंध में सूचना कंपनी मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक, संचा.संधा/शहर वृत्त कार्यालय के महाप्रबंधकों को लिखित अथवा मोबाईल पर दे सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन सूचना देने की व्यवस्था की गई है। सफल सूचनाकर्ता को अथवा उपभोक्ता को विद्युत चोरी की क्षतिपूर्ति की पूर्ण राशि जमा होने पर, बिल की राशि के दस प्रतिशत की राशि को पारितोषिक राशि के रूप में दिया जाएगा।

माह की पहली तारीख को दें सरकारी कर्मचारियों का वेतन
भोपाल के सभी सरकारी कर्मचारियों को माह की पहली तारीख को वेतन मिलेगा। इसके लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं। सिंह ने कहा है कि माह की एक तारीख को सभी शासकीय सेवकों को वेतन भुगतान किया जाए। मप्र कोषालय संहिता 2020 के सहायक नियम 109 (3) में प्रावधनित है कि सभी आहरण संवितरण कार्यालयों के प्रत्येक शासकीय सेवक का मासिक वेतन आगामी माह की 5 तारीख तक न होने की स्थिति में विलंब के लिये संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी की जबावदेही होगी।

मानव संग्रहालय के समय में 1 से परिवर्तन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के भ्रमण समय में 1 मार्च 2025 से परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 1 मार्च से 31 अगस्त, 2025 तक सुबह 11 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुली रहेंगी। साप्ताहिक अवकाश सोमवार तथा राष्ट्रीय अवकाशों पर संग्रहालय बंद रहेगा।

बीयू के परीक्षा फॉर्म अब 5 मार्च तक होंगे जमा
भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने वार्षिक परीक्षा पद्धति के प्रथम वर्ष के यूजी कोर्सेस की परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी (होम साइंस), बीए मेनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीपीईएस के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अब सामान्य फीस के साथ 5 मार्च तक परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे। बीयू ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि को दूसरी बार बढ़ाया है। वे 300 रूपए के साथ छह से 11 मार्च तक तथा 12 मार्च से परीक्षा शुरू होने के तीन पहले 1 हजार रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। तीसरे वर्ष के विद्यार्थी छह मार्च तक सामान्य फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। सात से 11 मार्च तक 300 रुपए के विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा कर पाएंगे।

शराब दुकानों की नीलामी 27 को होगी
भोपाल में वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन के साथ ही शहर के 35 ग्रुप की 87 कंपोजिट शराब दुकानों की नीलामी शुरू की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य 10 करोड़ 74 लाख के लिए यह बोली लगाई जाएगी। 27 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय परिसर में जिलाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा इन दुकानों को नीलम किया जाएगा। सर्वोच्च बोली लगाने वाले संगठन, समूह एवं व्यक्ति के नाम लाइसेंस जारी किया जाएगा।

19वां भोपाल रंग महोत्सव 27 से
नव नृत्य नाट्य संस्था, भोपाल की ओर से प्रभात गांगुली एवं पद्मश्री गुलबर्द्धन की स्मृति में 19वां भोपाल रंग महोत्सव 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस चार दिवसीय हास्य, व्यंग्य नाट्य एवं सम्मान समारोह का आयोजन रोजाना शाम 7 बजे शहीद भवन में किया जाएगा। इसके अंतर्गत 27 फरवरी को हबीब थिएटर समिति की ओर से हार-जीत नाटक का मंचन होगा। लेखन जहूर बख्श का है। निर्देशन जावेद अजीज (राही) का है। 28 फरवरी को अन्वेषण थिएटर ग्रुप, सागर की ओर से नाटक जवानी बनाम बुढापा का मंचन होगा।

नूतन कॉलेज में 3 से 8 मार्च के बीच मनेगा वार्षिकोत्सव
भोपाल में सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 से 8 मार्च के बीच कॉलेज का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम को भव्या नाम दिया गया है। वार्षिकोत्सव में नया पहलू यह है कि भव्या की शुरुआत एक नृत्य नाटिका से होगी। इसका नाम है शक्ति रूपा। छात्राओं के लिए एक माह की कार्यशाला आयोजित की है। जिसमें पेशेवर कलाकारों द्वारा छात्राओं को छाऊ नृत्य एवं कठपुतली नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही नूतन कोकिला स्टैंड अप कॉमेडी, डूडलिंग, सलाद सज्जा, मेहंदी, ट्रेजर हंट और नूतन भव्या का भी आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story