Bhopal News in Brief, 21 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 21 December: भोपाल में शनिवार (21 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 21 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

आईएएस सर्विस मीट में आज होगी डीजे नाइट
भोपाल में आईएएस सर्विस मीट को लेकर अधिकारियों और उनके परिजनों में उत्साह है। शनिवार को आईएएस अफसर ने बोट क्लब पर चप्पू चलाया। रेस में आईएएस अफसरों के साथ उनके परिजन भी शामिल हुए। बड़े तालाब के किनारे गैदरिंग के बाद आईएएस अधिकारियों की टीम दिन भर गेम्स में जुटी रहेगी। कई आईएएस अधिकारी अपनी टीम के साथ व्यंजन बनाने की कुकिंग काम्पटीशन में भी शामिल होंगे।

आज ये खेल खेलेंगे अधिकारी
आज बोट क्लब पर बोट रेस के बाद T 20 फुटबॉल, कुकिंग कांपटीशन, T 5 क्रिकेट, फन गेम्स, पेंटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, कैरम, बिलियर्ड्स, ब्रिज और अंताक्षरी का आयोजन किया जाएगा। ये सभी कार्यक्रम अरेरा क्लब में होंगे, साथ ही यहां डीजे नाइट होगी। 22 दिसंबर रविवार को सर्विस मीट के अंतर्गत सुबह साइकिलिंग होगी। इसके बाद अरेरा क्लब में टंग आफ वार, क्विज, डंब कराडे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, बिलियर्ड्स, ब्रिज का आयोजन किया जाएगा।

भोपाल में इन 30 इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती
राजधानी भोपाल में शनिवार को 30 इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक टेगौर नगर, दीप मोहिनी, सुख सागर फेस-3 और आसपास में बिजली गुल रहेगी। बाग सेवनिया, उत्सव परिसर, लक्ष्मी परिसर, बाग मुगालिया नई बस्ती और आसपास के इलाके में सुबह 10 से 11 बजे तक लाइन नहीं रहेगी।

इन इलाकों में भी रहेगी बिजली गुल
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अमृतपुरी, गोपाल नगर, नागार्जुन और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देवकी नगर, करोंद, बैरसिया रोड, पंचवटी कॉलोनी, सेमरी, इमलिया, देहरीकला, सुरैया नगर, अमरावत में लाइन बंद रहेगी। पीजीबीटी रोड, गौतम नगर, फिरदोश नगर, जेपी नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

वन विहार आएगा युवा सिंह का जोड़ा
वन विहार नेशनल पार्क में शनिवार को सक्करबाग चिड़ियाघर से सिंह का एक जोड़ा लाया जा रहा है। गुजरात ने वन विहार नेशनल पार्क को युवा सिंह का जोड़ा दिया है। इसके बदले में बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लाए गए बाघ बी-2 और बाघिन बंदनी को सक्करबाग चिड़ियाघर भेजे गए हैं। इनकी उम्र क्रमश: 7 और 6 साल है। 2006 से गिर के सिंह लाने के प्रयास चल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 21 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

हमीदिया अस्पताल में बच्चों के लिए बना खिलौना वार्ड
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में खिलौना वार्ड शुरू हुआ। बच्चों की मानसिक िस्थति को बेहतर बनाने के लिए यह प्रयोग किया गया है। पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में इसका उद्घाटन किया गया। यह वार्ड विशेष रूप से उन बच्चों के लिए बनाया गया है जो आॅपरेशन के लिए भर्ती होते हैं। खिलौना वार्ड बच्चों की जल्दी रिकवरी और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस पहल से बच्चों और उनके परिवारों को अस्पताल का माहौल कम तनावपूर्ण महसूस होगा।

जैन समाज के सम्मेलन का शुभारंभ आज
अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार(21 दिसंबर) को होगा। 23 दिसंबर तक भोपाल के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जवाहर चौक में सम्मेलन चलेगा। सम्मेलन में देश-विदेश से समाज के युवक-युवती और परिजन शामिल होंगे। सम्मेलन के लिए 5300 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। इसमें 32 देशों से 77 युवक युवतियों के पंजीयन भी आए हैं। इसी प्रकार सम्मेलन के लिए 1404 इंजीनियर, 233 डॉक्टर ने भी पंजीयन कराए हैं। जवाहर चौक जैन मंदिर में होने वाले इस परिचय सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story