Bhopal News in Brief, 20 November: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 20 November: भोपाल में बुधवार (20 नवंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 20 November: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी ब्रीफ खबरें ; Bhopal Today Update

आज 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बुधवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी। राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनीत कुंज, पार्क सेरेना, कॉलोनी कस्टम कॉलोनी, विराशा हाइट्स, सिद्धि समृद्धि, जैन मंदिर के आसपास बिजली गुल रहेगी।

रेल ने 56 दलालों को किया गिरफ्तार
भोपाल मंडल रेल सुरक्षा बल (रेसुब) ने जनवरी से अक्टूबर के बीच रेल टिकटों की अवैध बिक्री करने वाले दलालों के खिलाफ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के नेतृत्व में अभियान चलाकर कार्रवाई की। 48 मामले दर्ज किए गए और 56 व्यक्तियों पर रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए 62 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। मिशन अमानत के तहत यात्रियों का छूटा हुआ सामान सुरक्षित रूप से उनके मालिकों को लौटाया। इस अवधि में 405 यात्रियों को 69 लाख,08 हजार 271 रुपए का सामान सामान लौटाया।

यह भी पढ़ें: दुबई में मोदी @ 20 पेंटिंग एग्जीबिशन: भोपाल की सुरभी और पायल की कलाकृतियों ने किया आकर्षित

नए शिक्षण संस्थानों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने नए शिक्षण संस्थानों के लिए आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया था। बुधवार को आवेदन की आखिरी तारीख है। संस्थान मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, प्लानिंग, एप्लाइड आट्र्स एंड क्राफ्ट्स, डिजाइन, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस जैसे कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि में वर्तमान में संचालित टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस और डीम्ड यूनिवर्सिटीज को भी आवेदन करना होगा।

इसे भी पढ़ें:सावधान : आपके आधार पर भी तो नहीं खुला फर्जी बैंक खाता? भोपाल में चल रहा था फर्जीवाड़ा, UP-बिहार तक नेटवर्क

नीली रोशनी से जगमगाएंगी मुख्य इमारतें
मध्यप्रदेश की सभी ऐतिहासिक इमारतें 20 नवंबर को नीली रोशनी से जगमग होंगी। बाल अधिकारों के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक इमारतें यूनिसेफ की ब्लू थीम में रंगी नजर आएंगी। इसे लेकर यूनिसेफ ने मध्यप्रदेश पर्यटन (एमपीटी) विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के साथ साझेदारी की है। 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यूनिसेफ, नागरिक संस्था संगठन (सीएसओ) इस दिन और सप्ताह को बाल अधिकार सप्ताह के रूप में मनाते हैं।

24 नवंबर तक चलेगा जन जागरूकता सप्ताह
भोपाल में एंटीबायोजिक दवाओं से फायदे और नुकसान बताने के साथ उपयोग सीमित करने विश्व एंटीबायोजिक जागरूकता सप्ताह 24 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान जागरूकता के लिए कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष की थीम एंटीमाइक्रोबिअल्स हैंडल विथ केयर रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बिना चिकित्सक की सलाह के एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे संक्रमण का इलाज मुश्किल हो सकता है। स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी प्रिस्क्रिप्शन ऑडिट किए जा रहे हैं और आमजन को एंटीबायोटिक के सही उपयोग और इसके बिना नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है।

एम्स में बनेगा राष्ट्रीय साइटोटेक्नोलॉजिस्ट परीक्षा केंद्र
एम्स भोपाल को 2025 के लिए राष्ट्रीय साइटोटेक्नोलॉजिस्ट परीक्षा केंद्र और 2027 में राष्ट्रीय साइटोलॉजी सम्मेलन की मेज़बानी के लिए चुना गया है। एम्स भोपाल के पैथोलॉजी विभाग ने हाल ही में एम्स जोधपुर में आयोजित राष्ट्रीय साइटोलॉजी सम्मेलन में हिस्सा लिया था। विभाग के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। जिसमें जूनियर रेजिडेंट डॉ. सुरम्या जैन ने पोस्टर प्रतियोगिता में पहला और डॉ. सिद्धार्थ गर्ग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story