सावधान : आपके आधार पर भी तो नहीं खुला फर्जी बैंक खाता? भोपाल में चल रहा था फर्जीवाड़ा, UP-बिहार तक नेटवर्क

Bhopal fake bank accounts gang
X
भोपाल पुलिस फर्जी बैंक एकाउंट बेचने वाले 7 आरोपियों को पकड़ा।
एमपी के भोपाल में शनिवार, 16 नवंबर को फर्जी बैंक खाते बेचने वाले गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। झारखंड, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र तक नेटवर्क था।

Fake Bank Account : मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने जालसाजों के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा है, जो झारखंड से फर्जी दस्तावेज लाकर अलग अलग राज्यों में फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते थे। बिहार के रहने वाले यह आरोपी 1800 से अधिक फर्जी बैंक खाते खुलवाकर बेचे हैं।

इब्राहिमपुरा में खोला कॉल सेंटर
आरोपी भोपाल में किराए का मकान लेकर फर्जी दस्तावेज बनाते थे। इब्राहिमपुरा में इन्होंने कॉल सेंटर भी बना रखा था। आरोपियों ने भोपाल की तरह इंदौर, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में भी फर्जी दस्तावेज तैयार बैंक अकाउंट बनाए हैं। आरोपी फर्जी दस्तावेजों पर खुलवाए गए 1800 अकाउंट बेचे हैं। जिनमें करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है।

10 हजार में बेचते थे बैंक एकाउंट
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि आरोपी बैंक अकाउंट 10 हजार रुपए में बेच रहे थे। पुलिस ने जिन 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें से सभी लोग चौथी से 12वीं तक ही पढ़े हैं। वह दस्तावेज एडिट कर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाते थे। इन्हीं दस्तावेजों से बैंक अकाउंट और सिम खरीदते और फिर भोले-भाले लोगों से साइबर फ्राड करते थे।

12वीं पास शख्स ने बनाया गिरोह
जालसाजों का यह गिरोह बिहार के नालंदा निवासी शशिकांत ने बनाया है। वह महज 12वीं तक पढ़ा है। लेकिन फर्जी आधार से पैन कार्ड और बैंक अकाउंट खुलवाकर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। यह झारखंड से फर्जी दस्तावेज लाता था और चेक करने के बाद पैन कार्ड के लिए अप्लाई करता था।

यह भी पढ़ें: सिंथेटिक ट्रैक का शुभारंभ: CM मोहन बोले-इंदौर देवास, उज्जैन और धार को मिलाकर बनाएंगे महानगर

यह आरोपी गिरफ्तार

  • शशिकांत कुमार उर्फ मनीष पिता सतीश प्रसाद (26) पचेतन, नालंदा बिहार
  • सपना उर्फ साधना पिता अनुजा पान (21) खेमनीचक पटना बिहार
  • अंकित साहू उर्फ सुनील पिता राजू साहू (20) मोदनगंज जहानाबाद बिहार
  • कौशल माली उर्फ पंकज पिता आनंदी भगत (19) मोदनगंज जहानाबाद बिहार
  • रोशन कुमार पिता गरिबन साव (20) चुटकिया बाजार पटना बिहार
  • रंजन कुमार उर्फ विनोद पिता मुन्ना साव (19) छोटी मंदिर पटना बिहार
  • मोहम्मद टीटू उर्फ विजय पिता मोहम्मद मोईन (18) गुलजार बाग पटना बिहार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story