Bhopal News in Brief, 17 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 17 February: भोपाल में सोमवार (17 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 17 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 60 से अधिक क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 60 इलाकों में सोमवार को बिजली कटौती होगी। यशोदा विहार, विद्या नगर, नारायण नगर, रचना पेट्रोल पंप और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। साकेत नगर, अलकापुरी, शक्ति नगर, दुर्गा मंदिर पहाड़ी क्षेत्र और आसपास क्षेत्र में सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। पटेल नगर डी-सेक्टर, रायसेन रोड, एनआईबीडी कैपस, वर्धमान, एनआरआई एचटी, ओरिएंटल स्कूल, नागपुर अस्पताल, लक्ष्मी अस्पताल, मारुति अस्पताल, अथर्व अस्पताल और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इन क्षेत्रों में भी बिजली कटौती
दुर्गा चौक, भोईपुरा, करबला, रेतघाट घाट, चार बत्ती चौराहा, मोरिया पार्क, थाना कोतवाली, कमला पार्क, हाथीखाना, हमीदिया हॉस्पिटल, काली मंदिर, तलैया थाना, बैंड मास्टर चौराहा, लालघाटी चौराहा, मिशा अपार्टमेंट, महापौर चौराहा, इंद्रविहार, गांधी नगर, न्यू जेल, हज हाउस, पिपलेनेर अर्जुन वार्ड, आशाराम चौराहा और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक लाइट नहीं रहेगी।

यहां भी गुल रहेगी बिजली
सदर मंजिल, फायर ब्रिगेड, पारुलकर अस्पताल, मालीपुरा, चिरायु अस्पताल, पुराना गेट, हमीदिया अस्पताल, इमामी गेट चौराहा, बादल महल, पंप गैस राहत अदालत और आसपास क्षेत्र में दोपहर 12 से दोपहर 02 बजे तक बिजली कटौती होगी। मीनाक्षी अपार्टमेंट, डायमंड शादी हॉल, रॉयल अपार्टमेंट, एमपीईबी कॉलोनी, कलेक्टर कार्यालय और आसपास क्षेत्र में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, शिवालय, गिरधर कॉम्प्लेक्स, आम्र वैली और आसपास क्षेत्र में सुबह साढ़े दस से शाम चार बजे तक बिजली कटौती होगी।

भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर में 24 और 25 फरवरी को
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। भव्य आयोजन मानव संग्रहालय परिसर में होगा। समिट (जीआईएस) में यूके, जर्मनी और जापान ही नहीं, बल्कि अमेरिका और चीन जैसे 61 देशों के निवेशक व बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यूके, जर्मनी व जापान जाकर वहां के निवेशकों को न्यौता दे चुके हैं। अब अन्य देशों के प्रमुखों को न्यौता देने राज्य के आइएएस अधिकारियों का दल जाएगा। ज्यादातर को न्यौता भेजा जा रहा है।

भारत भवन का 43वां वर्षगांठ समारोह 20 तक चलेगा
भोपाल के भारत भवन में 43वां वर्षगांठ समारोह चल रहा है। 20 फरवरी तक चलने वाले वर्षगांठ समारोह में आज दोपहर 12 बजे से सिरेमिक, टेराकोटा, पीतल में सर्जक कलाकारों का कला शिविर लगेगा। शाम 6.30 बजे से करमागीतों और परधौनी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 7 बजे से शसुनील पावगी का हवाईयन गिटार वादन। शाम 7.40 से कल्पना झोकरकर का शास्त्रीय गायन होगा। 17, 18 और 19 फरवरी को कई कार्यक्रम होंगे। 20 फरवरी को समारोह का समापन होगा। अंतिम दिन शाम 6:30 बजे निमाड़ी, बयेली, मालवी और बुंदेली लोक संगीत की प्रस्तुतियां होंगी।

पुलिस वाटर Sports प्रतियोगिता आज से
राजधानी भोपाल की बड़ी झील में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर Sports प्रतियोगिता में 23 यूनिटों की टीमों के 565 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। 17 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपी गई है। मध्य प्रदेश पुलिस की मेजबानी में छठवीं बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

वन विहार का एक नंबर गेट आज से बंद रहेगा
राजधानी भोपाल के बड़े तालाब (बोट क्लब) पर 24वीं अखिल भारतीय वॉटर स्पोट्र्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान वन विहार राष्ट्रीय उद्यान का बोट क्लब की ओर स्थित प्रवेश द्वार क्रमांक-1, 17 से 20 फरवरी तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। वन विहार के गेट क्रमांक-1 से सिर्फ पैदल पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। दो पहिया, चार पहिया व छ: पहिया वाहनों का प्रवेश और निकास गेट क्रमांक-1 से पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पर्यटकों के लिए वन विहार में भ्रमण के लिए आने-जाने के लिए सैर सपाटा की ओर स्थित प्रवेश द्वार क्रमांक-2 खुला रहेगा।

चायनामा में दास्ताने-ए-भोपालियत 23 को
हैल्पबॉक्स फाउंडेशन का चायनामा संवाद अपना एक वर्ष पूर्ण कर रहा है। बीते एक साल में आयोजित विभिन्न सत्रों में भोपाल की शख्सियतों ने अपनी जीवन यात्रा तथा संस्मरणों से लोगों को नवाजा और समृद्ध किया है। ऐसे में प्रथम वर्षगांठ पर 'चायनामा' इस बार 'दास्ताने-ए-भोपालियत' थीम पर होगा। इसमें लुत्फ़ रहेगा भोपाली किस्सों और नामी हस्तियों की दिलचस्प बातें का। यह कार्यक्रम 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय में आयोजित होगा।

15 दिन में मेट्रो पार करेगी गणेश मंदिर आरओबी
भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत तय प्रायोरिटी कॉरिडोर में रानी कमलापति से एम्स तक करीब दो किमी में आपको अगले 15 दिन बाद मेट्रो दौड़ती नजर आ सकती है। यहां इसका ट्रायल बाकी है। रानी कमलापति से एम्स तक ट्रैक समेत अन्य काम हो गए हैं। स्टेशन पर भी जरूरी पटरियों का काम भी हो गया। जुलाई तक कमर्शियल रन शुरू करना है, इसलिए यहां करीब 1000 किमी तक ट्रेन को चलाना होगा। मेट्रो रेल कारपोरेशन इसके लिए तैयारियां कर रहा है। 15 दिन यानी मार्च के पहले सप्ताह में मेट्रो की रैक गणेश मंदिर के नवनिर्मित मेट्रो रेलवे ओवरब्रिज को पार कर पटरीपार जाते नजर आ सकेगी।

मोती नगर में 20 फरवरी तक घर खाली करने के नोटिस
भोपाल के मोती नगर के 550 मकानों को 20 फरवरी तक घर खाली कराने पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन दबाव बना रहा है। रहवासियों को बकायदा नोटिस भेजकर तय तारीख तक घर खाली करने की चेतावनी दी। घर खाली नहीं करने पर जबरिया तोड़फोड़ का कभी कहा। तहसीलदार की ओर से रहवासियों के लिए 500 रुपए जुर्माने के साथ बेदखली आदेश भी जारी गए। घर खाली करने का नोटिस लेकर जिला प्रशासन के संबंधित कर्मचारी बस्ती में जा रहे हैं, लेकिन इसे रीसिव नहीं किया जा रहा। रीसिव नहीं करने पर घर पर नोटिस चस्पा किए जा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story