Bhopal News: श्रृंगारिता ब्यूटी अवॉर्ड सोमवार को, ऑल इंडिया वूमेन क्लब 24 लोगों को करेगा सम्मानित

All india women club ki members
X
अखिल भारतीय महिला क्लब की सदस्य (फाइल फोटो)
Bhopal News: राजधानी भोपाल में सोमवार, 24 जून को आल इंडिया वूमेन क्लब के तत्वावधान में श्रृंगारिता ब्यूटी अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित होगा। 

Bhopal News: राजधानी भोपाल में सोमवार, 24 जून को ऑल इंडिया वूमेन क्लब के तत्वावधान में श्रृंगारिता ब्यूटी अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर 24 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही क्लब के पदाधिकारियों की ओर से ब्यूटिशयन डे भी मनाया जाएगा। समारोह भोपाल के होटल अतिशय एम.पी. नगर जोन-1 में शाम 4 बजे से शुरू होगा। श्रृंगारिता ब्यूटी अवार्ड सम्मान समारोह में शामिल लोगों के लिए एक रैंप फैशन शो भी रखा गया है। जहां वे रैंप फैशन शो का लुप्त उठा सकेंगे।

ऑल इंडिया वूमेन क्लब 24 लोगों को करेगा सम्मानित
ऑल इंडिया वूमेन क्लब की अध्यक्ष इला द्विवेदी ने बताया कि यह आयोजन उनके लिए रख गया है, जो अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और जिन्दगी से न हार मानने वाले लोग हैं। उन्होंने बताया कि इसमें 24 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेविका मीता बाधवा और निष्ठा त्यागी पचौरी होंगी।

हर वर्ष मनाया जाता है सम्मान समारोह
बता दें, ब्यूटिशयन की प्रतिभा को सराहाने के लिए यह सम्मान समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमें उनका सम्मान कर प्रोत्साहित किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story