Bhopal News: लोधी समाज महासभा का हुआ आयोजन; प्रांतीय बैठक में शामिल हुए सीएम मोहन यादव 

Bhopal News
X
Bhopal News
Bhopal News: राजधानी के तुलसी मानस भवन में बुधवार को समाज की प्रांतीय बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

Bhopal News: राजधानी के तुलसी मानस भवन में बुधवार को समाज की प्रांतीय बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोधी, लोधा और लोध क्षत्रिय समाज का इतिहास बहादुरों का है। देश के स्वतंत्रता संग्राम में समाज के बलिदानियों और महापुरुषों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। पूरा देश उनके बलिदान का ऋणी रहेगा।

एनईपी में किताबी ज्ञान के साथ बलिदानियों की जीवनी को किया शामिल
भावी पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र और मूल्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी भावना के साथ नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षा के पाठ्यक्रम से गुलामी के चिह्न मिटाए हैं। नई शिक्षा नीति में आवश्यक किताबी ज्ञान के साथ महापुरुषों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों की जीवनी को शामिल किया गया हैं।

सागर में अवंतीबाई लोधी विवि की स्थापना और उनके नाम पर सम्मान के लिए दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर वीर हृदय शाह लोधी और रानी अवंती बाई लोधी के भारत की स्वतंत्रता में किए गए योगदान और बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने सागर में रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय की स्थापना और उनके नाम पर सम्मान दिए जाने के कार्यों के लिए समाज की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का धन्यवाद दिया।

यह रहे मौजूद
आयोजन में पंचायत और ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, लोधी लोधा और लोध क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल सहित समाजजन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story