Bhopal News: भोपाल के न्यू मार्केट में छाई खरीदारी की धूम; लोगों ने धनतेरस पर की जमकर शॉपिंग

New Market
X
New Market
भोपाल का न्यू मार्केट इन दिनों दीवाली की तैयारियों से गुलजार है। त्योहारों के आगमन के साथ ही यहां लोगों की भीड़ ने एक नई रौनक बिखेर दी है।

आशीष नामदेव, Bhopal News: भोपाल का न्यू मार्केट इन दिनों दीवाली की तैयारियों से गुलजार है। त्योहारों के आगमन के साथ ही यहां लोगों की भीड़ ने एक नई रौनक बिखेर दी है। लोग अपने घरों की साज-सज्जा के लिए विभिन्न डेकोरेशन प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से डेकोरेशन की माला, मिट्टी के दीये, गेट पर लगाने वाली माला और लाइट से सजाने वाले सामान शामिल हैं।

20 सालों से सजाते हैं घर
सावित्री बाई, जो पिछले 20 सालों से टीटी नगर थाने के पास होम डेकोर माला का स्टॉल लगाती हैं, बताती हैं कि यह उनका मुख्य व्यवसाय है। वे अपने हाथों से गेट की माला और घर के सजावट का सामान तैयार करती हैं, जिसकी कीमत 20 से 500 रुपए तक होती है। सावित्री बाई की मेहनत और हुनर से बने सामान ने उन्हें एक विशेष पहचान दिलाई है।

घर को जगमगाने वाले लैंप
सागर मुदक ने बताया कि वह पिछले पांच सालों से दीवाली के समय लाइट से होम डेकोरेशन का स्टॉल लगाते हैं। उनके द्वारा बनाए गए लैंप कागज और हल्के वजन वाली प्लास्टिक से तैयार किए गए हैं, जिसमें एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है। ये लैंप न केवल खूबसूरत होते हैं बल्कि घर को जगमगाने का काम भी करते हैं। इनकी कीमत 200 से 1000 रुपए के बीच है, और हर कोई इन्हें खरीदने के लिए उत्सुक है।

मिट्टी से बने खूबसूरत सामान
सुदेश प्रजापति, जो मिट्टी से डेकोरेशन का सामान बनाने में माहिर हैं, बताते हैं कि दीवाली पर लोग विशेष रूप से दीये और वॉल हैंगिंग का सामान पसंद करते हैं। काली मिट्टी का उपयोग कर बनाएं गए इन सामान में रंग-बिरंगे डिज़ाइन होते हैं, जो घर की सजावट में चार चांद लगाते हैं। सुदेश का कहना है कि उनके काम को देखकर लोग हमेशा कहते हैं, "वाह, क्या बात है!"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story