Bhopal: नगर निगम का प्लास्टिक रिसाईक्लिंग प्लांट शुरू, चाकलेट रेपर, चिप्स के पैकेट से बनेंगे बोर्ड

plastic recycling plant started
X
plastic recycling plant started
नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता, कचरा निष्पादन व पर्यावरण संरक्षण के लिए आदमपुर खंती में टैराफार्म ईएसजी प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से एक प्लास्टिक रिसाईक्लिंग प्लांट शुरू किया है।

भोपाल। आनंद सक्सेना, नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता, कचरा निष्पादन व पर्यावरण संरक्षण के लिए आदमपुर खंती में टैराफार्म ईएसजी प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से एक प्लास्टिक रिसाईक्लिंग प्लांट शुरू किया है। इसमें अनुपयोगी पॉलीथीन बैग, चाकलेट रेपर चिप्स आदि के पैकेट से पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक बोर्ड बनेंगे। यह बोर्ड मजबूत एवं टिकाऊ होने के साथ ही प्लायवुड का बेहतरीन विकल्प भी होगा।

नगर निगम द्वारा आदमपुर छावनी लैण्डफिल साईट पर बहुस्तरीय प्लास्टिक रिसाईक्लिंग प्लांट शुरू हुआ है। इस प्लांट को लेकर पिछले माह मिंटो हॉल में नगर निगम ने एक कार्यक्रम भी आयोजित किया था। इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने प्रजेंटेशन भी दिया था। इस दौरान प्लाईवुड का विकल्प पेश किया। पर्यावरण के लिए प्लास्टिक कितनी हानिकारक है के बारे में जानकारी दी गई। सरकार भी देशभर में प्लास्टिक मुक्त अभियान चला रही है।

निगम के कचरा संग्रहण डम्पिंग यार्ड में प्लांट शुरू
इस प्रोडक्ट का निर्माण भोपाल नगर निगम के कचरा संग्रहण डम्पिंग यार्ड में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य पारंपरिक प्लाइवुड के लिए एक व्यवहार्य विकल्प को पेश करके प्लास्टिक प्रदूषण के गंभीर मुद्दे के निपटना है। साथ ही पेड़ों जैसे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।

कंपनी ने बताया कि वे पोर्टेबल शौचालय, दीवार विभाजन, गोदाम और विनिर्माण संयंत्र निर्माण, मॉड्यूलर किचन सेटअप की सामग्री, फर्नीचर उत्पादन और अन्य कई परियोजनाओं में इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

जो कचरा इस्तेमाल हो रहा है उसका उपयोग कोई नहीं कर रहा
टेराफॉर्म ईएसजी प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रतिनिधि ने कहा कि प्लांट में उस प्लास्टिक कचरे का रीयूज कर रहे हैं, जिसका कोई उपयोग नहीं कर रहा। नया प्रोडक्ट न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का समर्थन करता है, बल्कि टिकाऊ निर्माण प्रथाओं को भी बढ़ावा देता है। नवीन प्लांट पर आने वाले कचरे को निर्धारित दरों पर खरीदा जाएगा और मजबूत टिकाऊ व पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक बोर्ड बनाए जायेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story