Bhopal Mayor Video: भोपाल में मेयर के सामने कान पकड़कर शर्मिंदा हुआ युवक, फिर लिया स्वच्छता का संकल्प, जानें पूरा मामला 

Bhopal Mayor Malti Rai
X
भोपाल महापौर मालती राय ने कचरा फेंकते पकड़ा तो कान पकड़कर माफी मांगने लगा युवक।
Bhopal Mayor Viral Video: मध्य प्रदेश में इन दिनों नमामि गंगे अभियान चल रहा है। इसके तहत नदी तालाबों सहित अन्य जलस्रोतों को निर्मल बनाने नेता-अधिकारी व जागरूक लोग श्रमदान करते हैं। शुक्रवार सुबह युवक भोपाल के छोटे तालाब में कचरा फेंक रहा था, महापौर मालती राय ने क्लास लगा दी।

Bhopal Mayor Viral Video: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां महापौर मालती राय ने एक युवक को कचरा फेंकते रंगेहाथ पकड़ लिया। मेयर ने टोंका तो युवक घबरा गया और कान पकड़कर खुद को शर्मिंदा महसूस करते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने की कसम खाई।

वीडियो देखें...

दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार इन दिनों नमामि गंगे अभियान चला रही है। जिसके तहत नदी-तालाब सहित अन्य जलस्रोतों को निर्मल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान में नेता-अधिकारी सहित अन्य जागरूक लोग शामिल होकर श्रमदान करते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में कुछ लोग अब भी जलस्रोतों पर कचरा फेंकते हैं।

झीलों के संरक्षण पर है फोकस
नमामि गंगा अभियान के तहत भोपाल महापौर मालती राय शुक्रवार सुबह शहर के जलस्रोतों का निरीक्षण करने पहुंची थीं। भोपाल के छोटे तालाब पहुंची तो वहां एक युवक तालाब में कचरा फेंकते दिख गया। लिहाजा, तत्काल गाड़ी रुकवाया और गंदगी फैलाने वाले युवक को फटकार लगाते हुए माफी मांगने को कहा। महापौर का फोकस झीलों के संरक्षण पर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story