भोपाल: होशंगाबाद रोड पर बस ने कार को मारी टक्कर, एक साल का बच्चा समेत 3 लोग बाल-बाल बचे

Bhopal Hoshangabad road accident Bus collides with car
X
भोपाल: होशंगाबाद रोड पर बस ने कार को मारी टक्कर, एक साल का बच्चा समेत 3 लोग बाल-बाल बचे
Bhopal Road accident: होशंगाबाद रोड पर वृन्दावन ढाबा के नजदीक दोपहर करीब 12 बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक साल का बच्चा समेत 3 लोग बाल-बाल बच गए।

Bhopal Road accident: होशंगाबाद रोड पर आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां एक स्पीड में भागती बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना वृन्दावन ढाबा के नजदीक दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब कार बीच वाली लेन में सामान्य गति से चल रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर को पार करते हुए सर्विस लेन तक जा पहुंची।

एक साल का बच्चा समेत तीन लोग बाल-बाल बचे
कार में मौजूद एक साल के नन्हें बच्चे समेत तीन यात्री चमत्कारिक रूप से इस हादसे से सुरक्षित बच गए। वाहन में दो महिलाएं और एक साल का बच्चा सवार था। हादसे के बाद सभी इतना घबरा गए कि एम्बुलेंस को कॉल करना भी भूल गए।

undefined
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर को पार करते हुए सर्विस लेन तक जा पहुंची।

बस ड्राइवर मौके से फरार
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बस ड्राइवर ने न तो हादसे के बाद रुककर पीड़ितों की मदद की और न ही पुलिस को सूचना दी। कार मालिक हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने कहा, 'हम इतना सदमे में थे कि बस का नंबर भी नोट नहीं कर पाए।' स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इलाके में बस ड्राइवरों की रेस आम बात हो गई है, जो अक्सर ऐसे हादसों को जन्म देती है।

कार मालिक ने इस हादसे के बाद मिसरौद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story