Bhopal: भोपाल में दो दर्जन भू-माफियाओं पर होगी एफआईआर, 100 करोड़ से अधिक जमीन पर काटी अवैध कॉलोनियां

Bhopal Government Land Bank
X
भोपाल में 32 हजार एकड़ सरकारी लैंड बैंक, उद्योग और सरकारी प्रोजेक्ट के लिए सिंगल क्लिक में मिलेगी जानकारी 
Bhopal: भोपाल में दो दर्जन भू-माफियाओं पर एफआईआर दर्ज होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के कोर्ट से आदेश के बाद हुजूर एसडीएस विनोद सोनकिया ने दो दर्जन कॉलोनाइजर्स की लिस्ट तैयार कर ली है।

वहीद खान, भोपाल: जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध कॉलोनियों का कारोबार नहीं रुक रहा है। अब तक करीब सौ से अधिक कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर दर्ज की गई है। बावजूद इसके सबसे ज्यादा कॉलोनियां हुजूर और कोलार इलाके में काटी जा रही हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के कोर्ट से आदेश के बाद हुजूर एसडीएस विनोद सोनकिया ने दो दर्जन कॉलोनाइजर्स की लिस्ट तैयार कर ली है, जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। इधर काकरिया गांव में अवैध फार्म हाउस काटने वाले विकास शर्मा पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। एसडीएम कोलार रविशंकर राय ने अवैध फार्म हाउस काटकर बेचने का केस कलेक्टर कोर्ट में पेश कर दिया है।

जिले की हुजूर तहसील में सबसे अधिक अवैध कालोनियों को विकसित किया जा रहा है। इनमें कुराना और छावनी पठार शामिल है। जहां भूमाफिया कृषि भूमि पर अवैध कालोनी बनाकर प्लाट बेच रहे हैं। हुजूर क्षेत्र की बात करें तो यहां करीब 100 करोड़ की कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। एसडीएम ने ऐसे 24 भूमाफिया की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी कर ली है।

ये भी पढ़ें: एमपी के अधिकारियों को 17 दिनों में संपत्तियों का ब्योरा देने का आदेश, मंत्री स्टाफ के कर्मचारी भी देंगे रिपोर्ट

56 आरोपी बनाए गए
एसडीएम ने बताया कि कलेटर कोर्ट के आदेश पर एफआईआर कराई जा रही है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रकरण कुराना पंचायत और छावनी पठार के हैं। कई अवैध कालोनियां महिलाओं के नाम पर बनाई गई हैं, जिसमें अब 12 महिलाओं समेत 56 से ज्यादा आरोपी बनाए गए हैं।

जिला पंचायत सीईओ करेंगे प्रबंधन
अवैध कालोनियों को प्रशासन अपने हाथ में लेगा। इन कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह को कलेक्टर ने निर्देशित किया है। सीईओ अपने हाथ में कालोनियों का प्रबंधन लेंगे। वे यहां पर शेष रह गए प्लॉटों को बेचकर कालोनियों में विकास कार्य कराए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story