Bhopal: एयरपोर्ट से बोट क्लब तक दुल्हन की तरह सजाएगा नगर निगम, पूरे शहर की दीवारों पर पेंटिंग शुरू

Bhopal Corporation will decorate
X
भोपाल में एयरपोर्ट से बोट क्लब तक दुल्हन की तरह नगर निगम सजाएगा।
भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण के कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं।

आनंद सक्सेना, भोपाल: भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण के कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं। इसमें विशेष रूप से एयरपोर्ट से बोट क्लब तक राजशानी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं पूरे शहर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की जा रही है। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण रोजाना एयरपोर्ट से बोट क्लब तक मुख्य मार्गों, मुख्य स्थलों सहित अन्य स्थानों पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण, वॉल पेंटिंग, लैंड स्केपिंग, मरम्मत एवं संधारण, रंग रोगन आदि कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं। साथ ही जीआईएस के दृष्टिगत शहर के सभी चौराहों, पार्कां, मार्गों, फुटपाथों, सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज, रोटरी आदि का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

तीन घंटे तक निगम आयुक्त सड़कों पर घूमें
निगम आयुक्त नारायण एयरपोर्ट से बोट क्लब तक 3 घंटे से अधिक समय तक कार्यो का बारीकी से अवलोकन कर अधिकारियों को सभी कार्यो की निरंतर मॉनीटरिंग कर उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग व सुबोध जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट स्टेट हैंगर, लालघाटी चौराहा, बैरागढ़ मार्ग, कोहेफिजा, र्व्हीआईपी रोड, गौहर महल, इकबाल मैदान, कुदेसिया पार्क, कमला पार्क, बोट क्लब आदि क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण, पौधारोपण, वॉल पेंटिंग, लैंड स्केपिंग, विद्युत संबंधी कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: अमृत भारत स्टेशन योजना: मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट, मार्च तक होंगे तैयार

लालघाटी के आसपास भी सौंदर्यीकरण
लालघाटी स्थित ब्रिज के नीचे मिट्टी आदि डालकर लैंड स्केपिंग कर खूबसूरत बनाया जा रहा है। पुल की दीवार व अन्य स्थानों पर आकर्षक पेंटिंग की जा रही है। संपूर्ण र्व्हीआइपी रोड में पेड़ों की छटाई कर बेहतर आकार देने फुटपाथ एवं जालियों की मरम्मत कर रंगाई पुताई की जा रही है। र्व्हीआईपी रोड स्थित लेक व्यू र्पाइंट की मरम्मत, रंगाई .पुताई कराकर इसे आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। गौहर महल के पास सीढि़यों व फर्श की मरम्मत तथा रंगाई पुताई की जा रही है। इकबाल मैदान का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण करानेए फव्वारे चालू करानेए आकर्षक लाईंटिंग की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story