दुर्लभ बच्चा: मछली की पूंछ की तरह आपस में जुड़े पैर, डॉक्टर भी रह गए हैरान, जानें क्यों होता है ऐसा

Betul Rare child
X
Betul Rare child
Betul Rare child: मध्य प्रदेश के बैतूल में शनिवार (14 दिसंबर) को दुर्लभ बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे के पैर मछली की पूंछ की तरह आपस में जुड़े थे।

Betul Rare child: मध्य प्रदेश के बैतूल में शनिवार (14 दिसंबर) को दुर्लभ बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे के पैर मछलियों की पूंछ की तरह आपस में जुड़े थे। दोनों पैर चिपके होने से लड़का है या लड़की की पहचान नहीं हो पाई। जन्म के कुछ घंटों बाद जिला अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि बच्चे को हार्ट डिजीज थी। डॉक्टरों ने बताया कि यह दुर्लभ केस था। एक लाख में एक बच्चे में ऐसा होता है।

जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल किया रेफर
जानकारी के मुताबिक, भैंसदेही तहसील के एक गांव की 19 वर्षीय महिला को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में भर्ती कराया था। महिला ने सामान्य प्रसव से शनिवार को दुर्लभ बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के दोनों पैर जलपरी की तरह चिपके थे। Rare case को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने सुबह 9 बजे जच्चा और बच्चा दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें: अजब-गजब केस: टीचर ने रजिस्टर में लिखा-छात्र के अंतिम संस्कार में जा रहा हूं, पिता बोले-मेरा बेटा जिंदा है...

इलाज के दौरान बच्चे की मौत
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बच्चे को Congenital Malformation (जन्मजात विकृति) है। इसे मरमेड सिंड्रोम या सिरेनोमेलिया भी कहा जाता है। बच्चे की बॉडी के नीचे का सिरा पूरा चिपका था। जांच में बच्चे को हार्ट डिजीज भी पाई गई। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हार्ट ठीक से काम नहीं कर रहा था। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मां की हालत सामान्य है।

एक लाख में एक बच्चा ऐसा होता है
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और शिशु रोग विषेशज्ञ डॉ. जगदीश घोरे ने बताया कि महिला ने पहले बच्चे को जन्म दिया था। यह प्री-मैच्योर डिलीवरी थी। Rare case था। एक लाख बच्चों में किसी एक के साथ ऐसा होता है। जन्म के समय बच्चे का वजन सामान्य बच्चों से कम पाया गया। बच्चे का हार्ट भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसलिए इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसलिए होता है दुर्लभ बच्चे का जन्म
डॉक्टर ने बताया कि दुर्लभ बच्चे के जन्म लेने के बहुत सारे कारण होते हैं। गर्भकाल के समय मां को बहुत सारे सपोर्ट, दवाइयों की जरूरत होती है। जैसे आयरन, फोलिक एसिड, मल्टी विटामिन, अच्छा भोजन, समय पर नींद लेना, समय पर जांच कराना चाहिए। डॉक्टर ने बताया कि न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट की वजह ऐसे बच्चे पैदा होते हैं। पोषण की कमी की वजह से भी हो जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story