Bageshwar Dham sarkar: बागेश्वर धाम सरकार में हुई 156 बेटियों की शादी, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के गले लग रो पड़ीं बेटियां

Bageshwar Dham sarkar
X
बागेश्वर धाम सरकार में हुई 156 बेटियों की शादी।
Bageshwar Dham sarkar: करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र बागेश्वर धाम में शुक्रवार को 156 बेटियों की शादी हुई। इस कार्यक्रम को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गरीब, बेसहारा, असहाय बेटियों को लाखों रुपए का सामान देकर विदाई किया। जोड़े में बंधे दूल्हा-दुल्हन पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को देखकर लिपटकर रोने लगे।

Bageshwar Dham sarkar: करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र बागेश्वर धाम में शुक्रवार को 156 बेटियों की शादी हुई। इस कार्यक्रम को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गरीब, बेसहारा, असहाय बेटियों को लाखों रुपए का सामान देकर विदाई किया। जोड़े में बंधे दूल्हा-दुल्हन पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को देखकर लिपटकर रोने लगे।

भागवत कथा का हुआ आयोजन
महाशिवरात्रि के दिन पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर जिले गढ़ा धाम स्थित बागेश्वर धाम में 156 करीब कन्याओं की शादियां कराई है। जिसकी तैयारियां काफी समय से चल रही थी। इस मौके पर कई हस्तियां पहुंचकर बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। कार्यक्रम में पूज्य इंद्रेश जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है।

दोपहर से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
शादी का कार्यक्रम दोपहर 12:00 से सनातन वैदिक विधि से विवाह संस्कार शुरू हैं। हल्दी-टीका की रस्मों के बाद 7 फेरे और वरमाला का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के साथ ही कई प्रसिध्द लोग मौजूद हैं।

सीएम मोहन यादव भी रहे शामिल
छतरपुर के गढ़ा धाम में होने वाले इस शादी समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचकर कन्याओं को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में देश भर के कई संतो के अलावा कई फिल्में सितारे भी पहुंचे हैं। जिसकी व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है।

उपहार में दी जा रही मोटरसायकल
इससे पहले भी कई बार कन्या विवाह कराया जा चुका है लेकिन इस बार जोड़ें में बनने वाले दूल्हा-दुल्हन को उपहार में रूप में गृहस्थी के सामान के साथ ही मोटरसाइकिल भी दी जायेगी। बेटियों की शादी वाले परिवार इस कार्यक्रम से काफी खुशहाल नजर आ रहे हैं।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिया आशीर्वाद
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस शादी महाकुंभ महोत्सव में 156 कन्याओं को आशीर्वाद देकर विदा किया। इस दौरान सभी बेटियां भावुक नजर आईं।

शादी में लगभग 10 लाख लोग हुए शामिल
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि गरीब बेटियों की धूमधाम से शादी कराई गई है। इसमें महोत्सव में बुंदेलखंड के अलाला बिहार, भोपाल की भी गरीब बेटियां शामिल हैं। शादी में लगभग 10 लाख के आसपास घराती-बराती मिलाकर शामिल हुए हैं। बेटियों की शादी में कोई भी कमी नहीं रखी गई है। बागेश्वर धाम के बुंदेलखंड महाकुंभ में रोजाना लाखों लोग निशुल्क भोजन ग्रहण कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story