Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल, PM Modi करेंगे भूमिपूजन; BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

bageshwar dham cancer hospital
X
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम जल्द ही कैंसर इलाज का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। 23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी इस हॉस्पिटल का भूमिपूजन कर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम जल्द ही कैंसर इलाज का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। 23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी इस हॉस्पिटल का भूमिपूजन कर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी।

200 करोड़ रुपए की लागत से होगा अस्पताल का निर्माण
अस्पताल का निर्माण छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में 25 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। यह मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल 100 बिस्तरों वाला होगा और इसकी लागत करीब 200 करोड़ रुपए आएगी। अस्पताल का निर्माण अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

गरीबों को मिलेगा मुफ्त इलाज
इस हॉस्पिटल में गरीबों के लिए मुफ्त इलाज होगा। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो मरीजों की पात्रता की जांच करेगी। इसके अलावा, मरीजों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाएगी। हॉस्पिटल में विदेशों से भी डॉक्टर इलाज के लिए आएंगे, जिससे मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सके। अस्पताल के साथ-साथ यहां पर कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। इनमें फूड कोर्ट, एग्जीबिशन कॉम्प्लेक्स, फार्मेसी एंड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सोलर पार्किंग, और धर्मशाला जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी और कीमोथैरेपी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
बता दें, बागेश्वर धाम में बनने वाले इस कैंसर हॉस्पिटल के लिए बागेश्वर धाम के युवाओं को मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे इस अस्पताल में अपनी सेवाएं दे सकें। पीएम मोदी के आने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story