वोटिंग के बाद विवाद: इंदौर के नंदानगर में हथियारबंद बदमाशों ने कांग्रेस नेता के घर पर किया हमला, ऑफिस और कार में तोड़फोड़ 

attack on Congress leader Babbu Yadav Indore
X
इंदौर में वोटिंग के बाद कांग्रेस नेता बब्बू यादव के घर पर हमला, ऑफिस और कार में तोड़फोड़
Indore Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में सोमवार शाम 20 से 25 हथियारबंद बदमाश पहुंचे और कांग्रेस नेता बब्बू यादव के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने भाजपा के गुंडों पर आरोप लगाया है।

Indore Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर में वोटिंग के बाद कांग्रेस नेता के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। 20 से 25 आरोपी चाकू लेकर घर में घुसे और पेवर ब्लॉक से ऑफिस और में तोडफोड़ की। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है। कांग्रेस नेता ने आरोपियों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेता बब्बू यादव की सोमवार सुबह मतदान को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी। शाम हथियारों से लैस बदमाश उनके घर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। कांग्रेस नेता ने लखन और सूरज जाट सहित 20 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने मोंटू यादव, सूरज जाट, हेमंत उर्फ भय्यू, लखन जाट, आशीष पाल, आदर्श चेरी और कौशल जाट सहित 10 नामजद लोगों को और 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

...मुझे तो जान से मार देते
कांग्रेस नेता बब्बू यादव ने पुलिस को बताया कि घर में हमला करने आए लोग मुझे जान से मारना चाहते थे। चिंटू चौकसे और राजू भदौरिया सहित अन्य लोग बीच-बचाव न करते तो वह मेरी हत्या कर सकते थे। उन्होंने भाजपा नेताओं के इशारे पर हमला करने का आरोप लगाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story