Anuppur Road Accident: सड़क पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत

A Youngster died in a road accident.
X
सड़क हादसे में युवक की मौत।   
मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (30 अक्टूबर) को तेज रफ्तार पत्थर लोड डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई।

Anuppur Road Accident: अनूपपुर में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (30 अक्टूबर) को बाजार जा रहे युवकों को रास्ते में मौत मिल गई। तेज रफ्तार पत्थर लोड डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। एक्सीडेंट में दो की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायल की हालत नाजुक है। हादसा बसनिहा तिराहा के पास मोड़ पर हुआ है। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।

तीनों बाजार जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, पप्पू, करण और लोचन बाइक पर सवार होकर बुधवार सुबह राजेंद्रग्राम बाजार जा रहे थे। बसनिहा तिराहा मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार डंपर आया और बाइक सवारों को कुचल दिया। पप्पू और करण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोचन की कमर में गंभीर चोट आई। सूचना पर पुलिस पहुंची और लोचन को अस्पताल में भर्ती करवाया। लोचन की हालत नाजुक है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।

सिवानी: दो बाइकों में जोरदार टक्कर
सिवनी में बुधवार को दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से पांच लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया है। एक बाइक पर तीन और दूसरी पर दो लोग लोग सवार होकर जा रहे थे। बिनोरी घाट के पास दोनों बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में धर्मेंद्र बरकड़े, धनराज बरकड़े, देवी सिंह कुंधा, गोविंद अइयाम और नीलेश मरावी घायल हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story