MP में हैरान करने वाली घटनाएं: भोपाल में 9वीं के छात्र ने छत से लगाई छलांग, मंदसौर में 11 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंच डाला 

Dog Attack
X
कुत्तों का आतंक
भोपाल में आत्महत्या करने वाला छात्र निजी स्कूल में पढ़ता था और दो बहनों का इकलौता भाई था। जबकि, मंदसौर की बेटी माता-पिता के साथ खेत गई थी। खेलते समय कुतों ने हमला कर दिया।

MP News update: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मन को व्यथित कर देने वाली दो घटनाएं सामने आई हैं। भोपाल में 9वीं कक्षा के छात्र ने छत से छलांग लगाकर जान दे दी तो मंदसौर जिले में 11 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंच डाला। दोनों की मौत हो गई।

भोपाल में आत्महत्या करने वाला 9वीं का छात्र प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता था। नकल की शिकायत पर प्रिंसिपल ने परिजनों को बुलाने की बात कही थी, जिससे चिंतित छात्र ने जान दे दी। वहीं मंदौसर में 11 साल की बिटिया परिजनों के साथ माता पिता के साथ खेत गई थी। वहां खेल रही थी, तभी कुत्तों ने हमला कर दिया।

फसल काट रहे थे माता-पिता, बच्ची बनी कुत्तों का निवाला
मंदसौर जिले के भानपुरा में 11 साल की बच्ची माता पिता के साथ खेत गई थी। मंगलवार दोपहर 3.30 बजे लोटखेड़ी में उसके माता-पिता खेत में कटाई कर रहे थे और बच्ची कनिशा पास में खेल रही थी, तभी अचानक कुत्तों ने हमला कर दिया। घायल अवस्था में परिजन उसे लेकर भानपुरा अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने मृत बता दिया।

प्रिंसपल की डांट, इकलौते बेटे ने दी जान
भोपाल के कोलार इलाके में विशाल टावर निवासी 15 वर्षीय अतुलित पांडे एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था। नकल की सूचना मिली तो प्रिंसपल ने उसे बुलाकर फटकार लगाते हुए माता-पिता को बुलवाने की बात कही। छात्र प्रिंसिपल की बातों से डर गया और 4 मार्च को कोलार के विशाल टावर स्थित अपने प्लैट की छत से कूदकर जान दे दी। अतुलित दो बहनों का इकलौता भाई था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story