Logo
11 Pairs Trains Canceled: पश्चिम मध्य रेलवे के सतना स्टेशन से बरेठिया के लिए नई लाइन डाली गई है। जिसमें 16 से 25 नवंबर तक प्रीएनआई/एनआई का कार्य होना है। इसके लिए यूपी बिहार जाने वाली 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं। 

11 Pairs Trains Canceled: मध्य प्रदेश के सतना जिले में सतना से बरेठिया के बीच नई रेललाइन का कार्य पूरा हो गया है। ट्रेन संचालन के लिए यहां एनआई का कार्य होना है, जिसके लिए यूपी बिहार जाने वाली 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 

दरअसल, यूपी के ललितपुर से एमपी के सिंगरौली तक रेललाइन बिछाई जा रही है। इस रूट पर सतना से बरेठिया और रीवा से गोविंदगढ़ पटरी डालने का काम लगभग पूरा हो गया है। शेष खंडों में काम चल रहा है।  

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, सतना स्टेशन में प्रीएनआई/एनआई कार्य 16 से 25 सितंबर तक किया जाना है। वहीं 16 से 27 सितंबर तक जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-2 के वॉशेबल एप्रोन की मरम्मत होनी है। इसके लिए भी कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। 

मुंबई-हावाड़ रूट की यह ट्रेनें कैंसिल 

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम  कब से कब तक रद्द रहेगी 
11652  सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस  17 सितंबर से 28 सितंबर तक 
03225  दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल   19 सितंबर 24 
11651  जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 16 सितंबर से 27 सितंबर तक 
03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 22 सितंबर को 
05293  मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल 17 और 24 सितंबर को  
05294  सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 19 और 26 सितंबर को 
07021  सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 19 सितंबर को 
07022  दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 20 सितंबर को 
07647  सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल  14 व 21 सितंबर को
07648  दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल  16.09.24 एवं 23.09.24 
09025  वलसाड-दानापुर स्पेशल 16.09.24 एवं 23.09.24
09026  दानापुर-वलसाड स्पेशल  17.09.24 एवं 24.09.24 
09033  उधना-बरौनी स्पेशल 16, 18, 23 एवं 25.09.24 
09034  बरौनी-उधना स्पेशल  18, 20, 25 एवं 27.09.24 
09045  उधना-पटना स्पेशल  20.09.24 
09046  पटना-उधना स्पेशल 21.09.24 
09063  वापी-दानापुर स्पेशल  17, 20, 21 एवं 24.09.24 
09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल - 19, 22, 23 एवं 26.09.24
09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल  19.09.24 
09344  पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल  20.09.24 
03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 15.09.24 एवं 22.09.24
03418  उधना-मालदा टाउन स्पेशल 17.09.24 एवं 24.09.24


 

CH Govt hbm ad
5379487