Haryana Crime News: यमुनानगर गोलीकांड के तीसरे पीड़ित की मौत, गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

Third victim of Yamunanagar shooting died in pgi chandigarh
X
यमुनानगर शूटआउट।
Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर के खेड़ी लक्खासिंह गांव में हुए शूटआउट के दौरान घायल हुए युवक की मौत हो गई है। गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर के खेड़ी लक्खासिंह गांव में हुए शूटआउट के दौरान घायल हुए अर्जुन उन्हेड़ी की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अर्जुन से पहले पंकज मलिक और वीरेंद्र राणा की भी गुरुवार को मौत हो गई। अब इस हमले में मृतकों की संख्या तीन हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने ली।

पीजीआई में इलाज के दौरान शराब कारोबारी की मौत

बता दें कि गुरुवार सुबह यमुनानगर के खेड़ी लक्खासिंह खेड़ी गांव में पंकज मलिक, वीरेंद्र राणा और शराब कारोबारी अर्जुन उन्हेड़ी जिम से बाहर निकल रहे थे और इसी समय कुछ नकाबपोशों ने तीनों पर 60 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। फायरिंग कर नकाबपोश वहां से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पंकज मलिक और वीरेंद्र राणा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में अर्जुन को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। अब चार दिन बाद पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अर्जुन की मौत से परिजन शोक में हैं और गांव में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें: पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट: हरियाणा के यमुनानगर में बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां, आज कोर्ट में होगी पेशी

क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

इस मामले को लेकर जांच अधिकारी ने बताया कि लक्खासिंह खेड़ी गांव में नकाबपोशों द्वारा गोलीबारी की गई थी। इस गोलीबारी में घायल हुए तीसरे युवक अर्जुन उन्हेड़ी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अर्जुन के शव का यमुनानगर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

पुलिस ने जांच में हमले के बाद घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। इन सबूतों के आधार पर संदिग्ध हमलावरों की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्राथमिक जांच में ये मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर हत्या के कारणों को जानने का कोशिश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के यमुनानगर में ताबड़तोड़ फायरिंग: जिम से बाहर निकलते ही बदमाशों ने बरसाई गोलियां, दो की मौके पर मौत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story