पीलीभीत में मुठभेड़ का मामला: ढेर हुए 3 आतंकियों के यमुनानगर से जुड़े तार, गांव खारवन के कुलबीर का नाम शामिल 

Policemen talking to the family members at Kulbirs house in Yamunanagar.
X
यमुनानगर में कुलबीर के घर परिजनों से बातचीत करते हुए पुलिसकर्मी। 
यमुनानगर के गांव खारवन निवासी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू का नाम पीलीभीत में हुई मुठभेड़ में सामने आया है। एनआईए की टीम कुलबीर सिंह के घर पहुंची।

यमुनानगर: बबर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई ) के तीन आतंकी गत सोमवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुई मुठभेड़ (Encounter) में ढ़ेर हो गए थे। एनआइए द्वारा शुरु की गई जांच में यमुनानगर के गांव खारवन निवासी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू का नाम सामने आया है। कुलबीर के परिवार के लोग भी इस जानकारी से काफी परेशान हैं। फिलहाल कुलबीर सिंह लंदन में रहता है। एनआइए की लिस्ट में वह आतंकी है और उस पर दस लाख का ईनाम रखा हुआ है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस टीम ने गांव खारवन पहुंचकर उसके घर जांच की और परिजनों से कुछ जानकारियां जुटाई।

कुलबीर को पुलिस अधिकारी बनाना चाहता था पिता

कुलबीर सिंह के पिता सुखविंद्र ने बताया कि उनके पास एक बेटा व एक बेटी है। बेटे कुलबीर सिंह ने खारवन के स्कूल से अच्छे नंबरों से 12वीं पास की थी। वह उसे पुलिस अधिकारी बनाना चाहते थे, लेकिन अपनी मर्जी से वह 17 साल की आयु में अर्मिनिया चला गया था। उसके बाद कुलबीर ने एक दो बार संपर्क किया। सुखविंद्र ने बताया कि वर्ष 2018 में कुलबीर को बेदखल कर दिया। एनआइए ने भी उनसे काफी सख्ती से पूछताछ की, लेकिन कुछ नहीं निकला। क्योंकि कुलबीर उनके संपर्क में नहीं है।

आए दिन आता है कोई न कोई व्यक्ति

कुलबीर सिंह की मां हरजीत कौर ने बताया कि चार जून 2018 को कुलबीर बेदखल कर दिया था। उसके बाद कोई संपर्क नहीं है। उनके यहां पर आए दिन कोई न कोई जांच एंजेसी आती है। वह परेशान हो चुके हैं। सभी का सहयोग करते हैं। सुखविंद्र (Sukhvindra) हार्ट के मरीज हैं। कुलबीर जब तक घर पर रहा, गुरुद्वारा साहिब व मंदिर नियमित जाता था। कभी किसी के साथ विवाद नहीं किया। उसकी याद आती हैं। परिवार में किसी भी तरह कोई कमी नहीं है। यह उसको विदेश भी भेजना नहीं चाहते थे। विदेश जाने के बाद यह दिक्कत आई। जिन लोगों ने कुलबीर को बहकाया है, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

स्थानीय पुलिस ने परिजनों से की बातचीत

यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की मदद करने में कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू का नाम आने के बाद सदर जगाधरी थाना पुलिस भी उसके गांव में पहुंची। पुलिस (Police) ने भी पड़ताल की। सूत्रों की माने तो कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू ने आतंकियों को फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध करवाए थे, जिसके कारण उसे वांटेड घोषित किया गया था। सिद्धू का वांटेड से संबंधित फोटो भी सदर जगाधरी थाना में चस्पा है। सदर जगाधरी थाना प्रभारी तरसेम सिंह का कहना है कि आतंकी सिद्धू पर इनाम घोषित है। उसके परिवार ने उसे बेदखल किया हुआ है। बेदखली से संबंधित दस्तावेज भी दिखाए हैं। मामले में जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story