आयुर्वेदिक कॉलेज गेट पर मिले जिंदा कारतूस: सोनीपत में छात्रों और ग्रामीणों के बीच फैली दहशत, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज  

Cartridges Found in Sonipat
X
सोनीपत आयुर्वेदिक कॉलेज।
Cartridges Found in Sonipat: सोनीपत के कॉलेज गेट के पास से तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले जांच में जुटी हुई है।

Cartridges Found in Sonipat: सोनीपत के आयुर्वेदिक कॉलेज के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं, इस घटना के बाद छात्रों और वहां के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूसों को कब्जे में ले लिया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस वहां के लोगों से पूछताछ कर कारतूस डालने वाले का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।

गश्त के दौरान मिली थी जानकारी

गोहाना सदर थाना में दी लिखित जानकारी में हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र ने बताया कि 9 अगस्त को वह टीम के साथ गांव खानपुर कलां बस अड्डे पर गश्त पर थे। इसी दौरान महिला थाना खानपुर कलां से जानकारी मिली कि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज खानपुर कलां के गेट के पास जमीन में पिस्तौल के तीन जिंदा कारतूस मिले हैं।

उन्होंने आगे बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर पहले से ही लेडी हेड कॉन्स्टेबल पूजा और एसपीओ दिलबाग मौजूद थे। पुलिस ने तीनों कारतूसों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इन पर बीएमएम, केएफ गुदा हुआ मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत की, लेकिन किसी को कुछ नहीं पता था।

Also Read: फतेहाबाद में युवक की संदिग्ध मौत, गली में पड़ा हुआ था शव, कपड़े से गला घोंटकर हत्या करने की आशंका

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि ये जिंदा रौंद कॉलेज के गेट के पास किसने डाले है और इसके पीछे मकसद क्या है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले के तह तक पहुंकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story