फतेहाबाद में युवक की संदिग्ध मौत: गली में पड़ा हुआ था शव, कपड़े से गला घोंटकर हत्या करने की आशंका 

Police officers investigating the body of a youth in village Bhirdana, Fatehabad.
X
फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में युवक के शव की जांच करते पुलिस अधिकारी।
फतेहाबाद में देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव गली में पड़ा मिला और उसके गले में कपड़ा बंधा था। युवक की हत्या होने की आशंका जताई गई।

फतेहाबाद: नजदीकी गांव भिरड़ाना में बुधवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव गली में पड़ा मिला और उसके गले में कपड़ा भी बंधा हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की कपड़े से गला घोंटकर हत्या की है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान गांव के ही 40 वर्षीय प्रीतम सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया।

गांव की गली में पड़ा हुआ था शव

मिली जानकारी के अनुसार गांव भिरड़ाना के एक ग्रामीण ने प्रीतम सिंह का शव गांव के मुख्य बाजार के साथ लगती एक गली में निजी स्कूल के पास पड़ा देखा। वह युवक के पास गया और देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। इस पर उसने शोर मचा दिया। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मृतक युवक के गले में एक साफा भी बंधा हुआ था। मृतक के भतीजे सुखविंदर ने बताया कि उसका चाचा कभी भी साफा लेकर नहीं चलता था। किसी ने इसी साफे से अंधेरे का फायदा उठाकर सुनसान गली में उसकी गला घोंटकर हत्या की है। ग्रामीणों ने इस बारे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मजदूरी का काम करता था मृतक सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रात को ही सभी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए नारगिक अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। मृतक प्रीतम सिंह अविवाहित था और मजदूरी का काम करता था। अभी तक यह सामने नहीं आ पाया कि प्रीतम सिंह घर से कब निकला और उसका शव यहां कितनी देर से पड़ा था। सदर पुलिस ने प्रीतम सिंह की हत्या को लेकर छानबीन शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story