सोनीपत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी: दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो 377 ग्राम चरस भी बरामद

Sonipat Crime News
X
सोनीपत में दो नशा तस्कर गिरफ्तार।
Sonipat Crime News: सोनीपत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल टीम आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है।

Sonipat Crime News: सोनीपत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कार्रवाई करते हुए टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से टीम ने चरस बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ताकि इसमें शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइक पर चरस की सप्लाई करने निकला था आरोपी

जानकारी के मुताबिक, रोहतक की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सोनीपत में छापेमारी की है। टीम को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक पर भारी मात्रा में चरस ले जाते हुए देखा गया है। जिसके बाद रोहतक के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल और एएसआई संदीप अपनी टीम के साथ गामड़ी गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे। दोनों आरोपी नरेश उर्फ ​​गुड्डी व अनिल को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: हिसार में पुलिस टीम पर हमला, गांजा तस्करी के आरोपी को नशा तस्करों ने छुड़ाया, 4 नामजद के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि खानपुर गांव के रहने वाला नरेश उर्फ ​​गुड्डी ने अनिल को चरस की सप्लाई देने जा रहा था। उस दौरान पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 377 ग्राम चरस बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: सीआइए ने कसा नशा तस्करों पर शिकंजा, करोड़ों की 470 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी काबू, तस्करों का नेटवर्क तोड़ने का प्रयास

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story