सीआइए ने कसा नशा तस्करों पर शिकंजा:  करोड़ों की 470 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी काबू, तस्करों का नेटवर्क तोड़ने का प्रयास 

The accused was caught with heroin.
X
हेरोइन सहित पकड़ा गया आरोपी।
हिसार में पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा। पुलिस ने करोड़ों रुपए की 470 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को काबू किया। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिसार: जिला पुलिस नशा तस्करों (Drug smugglers) के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसके तहत पुलिस ने करोड़ों रुपए की 470 ग्राम हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है,ताकि नशा तस्करों की असली जड़ तक पहुंचा जा सके।

आरोपियों से 470 ग्राम हेरोइन बरामद

सीआईए टीम ने सुल्तानपुर लाडवा रोड नहर पुल से एक इनोवा गाड़ी सवार युवक को काबू करके करोड़ों रुपए कीमत की 470 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गांव सुल्तानपुर-लाडवा रोड नहर पुल पर नाकाबंदी कर एक सिल्वर कलर की गाड़ी सहित एक व्यक्ति को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम चरखी दादरी के सांजरवास गांव निवासी सुरेंद्र बताया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इनोवा गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के डैश बोर्ड से एक रबड़ बैंड से बांधी पॉलिथीन थैली में 470 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

नशीले पदार्थों की कर रहे थे तस्करी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को लाडवा सातरोड रोड से ऑल्टो गाड़ी सवार तीन युवकों को काबू किया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे वीरवार अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले दो दिनों में 700 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story