सोनीपत में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग: लाखों का हुआ नुकसान, फैक्ट्री मालिक का आरोप- समय पर नहीं आई दमकल की गाड़ियां  

Indore plastic factory fire
X
Indore plastic factory fire
सोनीपत जिले के गन्नौर में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग दो फैक्ट्रियों में लगी, जिनमें से एक पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि दूसरी में आग बुझाने का प्रयास जारी है।

Sonipat fire news: दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित सोनीपत जिले के गन्नौर में आज (24 फरवरी) सुबह एक साथ दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। घटना रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जहां ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री और प्रिंटिंग फैक्ट्री को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।

मजदूर द्वारा कूड़े में आग लगाने से हुआ हादसा

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक मजदूर द्वारा कूड़े में आग लगाई गई, जो देखते ही देखते फैक्ट्री में फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वह पास में स्थित केमिकल और प्लास्टिक फैक्ट्री तक पहुंच गई। फैक्ट्री मालिक ने आरोप लगाया कि आग लगने के बाद उन्होंने गन्नौर और आसपास के कई इलाकों में दमकल विभाग को फोन किया, लेकिन कोई भी समय पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाया। उनका कहना है कि यदि दमकल विभाग तुरंत हरकत में आता, तो कम से कम एक फैक्ट्री को बचाया जा सकता था।

दो फैक्ट्रियों में लगी आग

यह घटना रामनगर रोड पर स्थित दो फैक्ट्रियों में हुई। इनमें से एक फैक्ट्री ड्रम बनाने का काम करती थी, जबकि दूसरी फैक्ट्री में ड्रम पर प्रिंटिंग का कार्य होता था। सुबह करीब 6:30 बजे ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, और कुछ ही घंटों में यह पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पास में स्थित प्रिंटिंग फैक्ट्री भी इसकी चपेट में आ गई।

फायर ब्रिगेड और पुलिस का पहुंचना

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। इसके अलावा बड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, और अब पुलिस और दमकल विभाग घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रहे हैं।

फैक्ट्री मालिक का आरोप

फैक्ट्री मालिक ने आरोप लगाया कि दमकल विभाग द्वारा समय पर प्रतिक्रिया न देने के कारण भारी नुकसान हुआ। उनका कहना है कि अगर समय रहते दमकल विभाग सक्रिय होता, तो एक फैक्ट्री को कम से कम बचाया जा सकता था।

जांच जारी, आग के कारणों का पता नहीं चला

फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग इस हादसे की जांच कर रहे हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पहली नजर में लगता है कि यह हादसा मजदूर की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने फैक्ट्री मालिकों से भी बयान लिए हैं और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

घटना से बड़ा आर्थिक नुकसान

फैक्ट्री मालिकों के अनुसार, इस भीषण आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आई फैक्ट्रियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं, जिससे न केवल मशीनरी बल्कि तैयार माल और कच्चा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। इस घटना ने स्थानीय कारोबारियों में भी चिंता का माहौल बना दिया है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबु पा लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग के कारणों और हादसे की गहन जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: पूछता है भारत...हार के बाद कहां गायब हुए केजरीवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story