Sonipat Crime: गोहाना में मामूली विवाद के कारण पति ने की पत्नी की हत्या, 2 महीने पहले ही मां बनी थी मृतका

Husband killed his wife in Sonipat
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Murder In Sonipat: सोनीपत के गोहाना में पति और पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इसके चलते पति ने धारदार हथियार से हमला करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

Sonipat Crime: हरियाणा के सोनीपत जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जिले के गोहाना में घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। बता दें कि यह घटना सोनीपत के भैंसवान गांव की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था। इसी वजह से पति ने वारदात को अंजाम दिया।

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, भैंसवान गांव के रहने वाले साहिल ने करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली निवासी निशा से शादी थी। हाल ही में निशा बेटे को जन्म देकर मां बनी थी। परिजनों ने बताया कि साहिल और निशा के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि साहिल पूजा पर शक करता था, जिसके चलते उनके बीच विवाद रहता था।

इसी कलह के चलते बुधवार रात करीब पौने एक बजे साहिल ने धारदार हथियार से निशा की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना के बाद निशा को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची बरोदा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: रेप के बाद हत्या की आशंका: फरीदाबाद में सिर कटी महिला का शव सूटकेस में मिला, हालत देख पुलिस भी सकते में

शोर सुनकर कमरे में पहुंचे घरवाले

दरअसल, निशा की छोटी बहन खुशी की शादी साहिल के छोटे भाई से हुई थी। बताया जा रहा है कि साहिल पूजा पर शक करता था, जिसको लेकर दोनों की लड़ाई होती थी। बीते बुधवार की रात को खाना खाने के बाद दोनों कमरे में सोने के लिए गए। इस बीच दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद साहिल ने धारदार हथियार से पूजा के ऊपर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।

इस दौरान चीख की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि पूजा खून से लथपथ पड़ी है। परिजनों ने पूजा को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर बरोदा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करके वारदात के पीछे के अन्य कारणों का जानने की कोशिश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: सोनीपत में IPL सट्टेबाजी गैंग का पर्दाफाश: पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा, 1.23 लाख कैश समेत कई सामान बरामद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story